सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया. टॉप तीन स्थानों पर लड़कियां काबिज रहीं. पहला स्थान मूलरूप से यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने हासिल किया.
इसी खबर के बाद से सोशल मीडिया पर श्रुति शर्मा छाई हुईं हैं. इसका एक कारण उनका यूपीएससी टॉप करना तो है ही, इसके अलावा उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके ट्विटर पर कई फर्जी अकाउंट्स बनाए जा चुके हैं. इन अकाउंट्स से किए जा रहे ट्वीट्स को हजारों लाइक और रिट्वीट्स मिल रहे हैं. इन अकाउंट्स के बायो (प्रोफाइल) को इस तरह से लिखा गया है, जिससे देखने वाले को ऐसा लगे कि अकाउंट श्रुति शर्मा का असली ट्विटर अकाउंट है.
इनमें से एक अकाउंट पर खबर लिखे जाने तक 16,000 से ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. अकाउंट का हैंडल “IAS_ShrutiShrma” है. इस अकाउंट से 30 मई को किए गए एक ट्वीट को लगभग 30000 लाइक और ढाई हजार रिट्वीट्स मिल चुके हैं. अकाउंट को श्रुति शर्मा का असली अकाउंट समझ कर कई लोग कमेंट्स में उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सिर्फ एक ट्वीट ही नहीं, इस हैंडल से किए गए कई ट्वीट्स को हजारों बार लाइक और रिट्वीट किया जा चुका है.

इसके साथ ही, खोजने पर पता चला कि ट्विटर पर श्रुति शर्मा के फर्जी अकाउंट्स की झड़ी लगी हुई है. कुछ अकाउंट्स के फॉलोअर तो 2000-3000 के पार जा चुके हैं.


Fact Check/Verification
क्या है श्रुति शर्मा का असली ट्विटर हैंडल?
इस बारे में हमने खुद श्रुति शर्मा से बात की. उन्होंने हमें बताया कि उनका असली टि्वटर हैंडल “shrutisharma986” है. इसके अलावा, उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके बनाए गए सारे अकाउंट्स फर्जी हैं. अपने नाम पर बने फेक हैंडल्स को लेकर खुद श्रुति शर्मा ने भी अपने असली अकाउंट से एक ट्वीट किया है. 3 जून 2022 को श्रुति ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उन्होंने अपना एक नया ट्विटर अकाउंट बना लिया. अब उनका नया टि्वटर हैंडल “@ShrutiSharma971” है.
इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है कि फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में लोगों के फर्जी ट्विटर अकाउंट्स बना दिए जाते हैं. ऐसा अक्सर उन लोगों के साथ होता है जो किसी कारण से खबरों में आ जाते हैं. फर्जी अकाउंट बनाने वाले इस बात का फायदा उठाते हैं और व्यक्ति के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक हैंडल बना देते हैं. ट्विटर यूजर्स इन फेक हैंडल्स से धोखा खा जाते हैं और जाने अनजाने में फर्जी अकाउंट को फॉलो कर लेते हैं और इनके ट्वीट्स को शेयर कर देते हैं.
Result: Imposter Content/False
Our Sources
Quote of UPSC topper Shruti Sharma
Analysis by Newschecker
अपडेट- इस खबर में 3 जून 2022 को श्रुति शर्मा के नए ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी जोड़ी गई है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in