Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पिस्तौल और राइफल चलाने की ट्रेनिंग लेते मुस्लिम बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी मदरसे का बताया गया है. लोग इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिख रहे हैं, “मदरसे में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए छात्र”.
कैप्शन में किसी देश या शहर का नाम नहीं लिखा हुआ है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को भारत का समझते हुए कमेंट कर रहे हैं. कुछ पोस्ट में भी वीडियो को इस तरह से पेश किया गया है कि यह भारत का वीडियो हो. फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो को अलग-अगल कैप्शंस के साथ कई लोग शेयर कर चुके हैं.
इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को बिंग सर्च इंजन पर खोजने पर हमें Breitbart News नाम की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर मिली. नवंबर 2015 में प्रकाशित हुई इस खबर में वीडियो से मिलती-जुलती एक तस्वीर मौजूद है, जिसमें नकाबपोश आदमी एक मुस्लिम बच्चे को बंदूक चलाना सिखा रहा है.
इस खबर के मुताबिक, यह तस्वीर अफगानिस्तान की है, जहां इस्लामिक स्टेट के लड़ाके ‘जिहाद’ के मकसद से छोटे बच्चों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. खबर में बताया गया है कि इस बारे में मीडिया संस्थान पीबीएस फ्रंटलाइन ने अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग की थी.
वायरल वीडियो में मीडिया संस्था अल जजीरा का लोगो देखा जा सकता है. कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें वायरल वीडियो अल जजीरा की एक डॉक्यूमेंट्री में भी मिल गया. अल जजीरा ने भी यह डॉक्यूमेंट्री नवंबर 2015 में यूट्यूब पर अपलोड की थी. डॉक्यूमेंट्री इस्लामिक स्टेट और तालिबान पर आधारित थी.
डॉक्यूमेंट्री में 45.44 मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. डॉक्यूमेंट्री में बताया जा रहा है कि ये दृश्य अफगानिस्तान के कुनार प्रांत का है, जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकी, बच्चों का ब्रेनवाश करते हैं और इन्हें हिंसा फैलाने के मकसद से हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते हैं. इस बारे में यूट्यूब पर अल जजीरा की इस डॉक्यूमेंट्री के साथ विस्तार से बताया गया है.
इस तरह यह बात साफ हो जाती है कि पिस्तौल-राइफल चलाने की ट्रेनिंग लेते मुस्लिम बच्चों का यह वीडियो अफगानिस्तान का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
Our Sources
Reports of Breitbart News, PBS Frontline and Al Jazeera
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
April 7, 2025
Komal Singh
July 17, 2024
Saurabh Pandey
January 18, 2023