Fact Check
वक्फ बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसे पर हुई कार्रवाई? नहीं, वायरल वीडियो उत्तराखंड का है
Claim
वक्फ बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसे पर कार्रवाई शुरू हो गई है.
Fact
यह वीडियो उत्तराखंड में मार्च महीने में मदरसे पर हुई कार्रवाई का है.
सोशल मीडिया पर एक मदरसे में प्रशासन की कार्रवाई का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसों पर कार्रवाई शुरू हो गई है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर में मार्च महीने में एक मदरसे पर हुई कार्रवाई का है.
शनिवार देर रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) बिल को मंजूरी दे दी. जिसके बाद सरकार ने नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया. यह कानून 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में 12-12 घंटों की चर्चा के बाद पास हुआ था.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 30 सेकेंड का है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी एक मदरसे में जाकर रजिस्ट्रेशन चेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे लोग रजिस्ट्रेशन न होने पर मदरसा बंद करने की बात कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “वक्फ बिल पास होने के बाद रुझान आने शुरू, यूपी में मदरसा करवाई शुरू हो चुकी है जिन लोगों को लग रहा था कि Waqf बिल से कुछ नहीं होगा उनके लिए यह वीडियो सबक है”.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के दावों वाले कैप्शन से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Courtesy: fb/Haidar Ali
Fact Check/Verification
वक्फ बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसे पर कार्रवाई शुरू होने के दावे से वायरल हुए वीडियो की जांच में, संबंधित कीफ्रेम की मदद से सर्च करने पर रुड़की हरिद्वार समाचार नामक फेसबुक पेज से 22 मार्च 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “भगवानपुर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित मदरसों के बारे में छानबीन की गई”.

इसके अलावा, हमें इसी फेसबुक पेज से 22 मार्च 2025 को ही अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला, जिसमें वही अधिकारी मौजूद थे जो वायरल वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह भगवानपुर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित मदरसों पर की गई कार्रवाई का है.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर न्यूज रिपोर्ट्स खंगाली, तो हरिद्वार में अवैध मदरसों पर की गई कार्रवाई से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिली. खबरों में बताया गया था कि उत्तराखंड प्रशासन ने राज्य में चल रहे गैर पंजीकृत मदरसों पर कार्रवाई करते हुए उनको सील करने का अभियान चलाया था. मुस्लिम संस्थाओं ने उत्तराखंड प्रशासन की इस कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी. हालांकि, किसी भी रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद नहीं थे.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने भगवानपुर तहसील के पत्रकार हरिओम गिरी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो हरिद्वार के भगवानपुर का ही है. वीडियो में भगवानपुर के एसडीएम जितेंद्र कुमार, कोतवाली थाना अध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी और तहसीलदार अनिल गुप्ता दिखाई दे रहे हैं.
हमने भगवानपुर के एसडीएम जितेंद्र कुमार से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बताया कि यह वीडियो हरिद्वार के भगवानपुर का है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसे पर कार्रवाई शुरू होने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, उत्तराखंड के हरिद्वार का है.
Our Sources
Video uploaded by a facebook page on 22nd March 2025
Telephonic Conversation with Bhagwanpur Journalist Hariom Giri
Telephonic Conversation with Bhagwanpur SDM Jitendra Kumar
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z