Authors
Claim
कांग्रेस शासित कर्नाटक में पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर मुस्लिमों ने की पुलिस की पिटाई। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
वायरल क्लिप को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 27 अगस्त 2018 में वायरल क्लिप के साथ किया गया एक्स पोस्ट (आर्काइव) मिला। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त वीडियो पुराना है। पोस्ट के कैप्शन में इसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बैंक के बाहर लाइन में खड़े होने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी घटना का बताया गया है।
27 अगस्त 2018 को गाज़ियाबाद पुलिस ने इसके जवाब में पोस्ट (आर्काइव) करते हुए स्वीकारा कि यह घटना गाज़ियाबाद की है। पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो में गाज़ियाबाद के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्णा ने बयान दिया था कि “थाना लोनी बॉर्डर से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एवं उसके साथ कुछ और अन्य लोग भी हैं जो कि एक पुलिसकर्मी को मारते हुए दिख रहे हैं। पूरा प्रकरण इस प्रकार है, ‘एक बैंक में किसी व्यक्ति की आज बैंककर्मी से नोकझोंक हुई जिसमें बैंककर्मी द्वारा पुलिस को बुलाया गया, डायल 100 पर भी कॉल किया गया… 100 नंबर की गाड़ी भी वहां पर… पीआरवी भी वहां पर पहुंची… पीआरवी कर्मी से जो वहां लोकल लोग हैं… उनके द्वारा हाथापाई की जा रही है। जिसमें एक महिला भी दिख रही है। इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है… इसमें 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो गई है। अन्य जितने भी लोग इसमें… वीडियो में दिख रहे हैं… सभी की गिरफ्तारी शीघ्र होगी। ”
संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें अगस्त 2018 में आज तक और जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिलती हैं। जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल क्लिप में नजर आ रहा मामला उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद का है। ज्ञात हो कि उस दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। साल 2021 में यह वीडियो बरेली का बताकर वायरल हुआ था। उस समय न्यूजचेकर द्वारा की गई पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि 6 साल पहले गाजियाबाद में हुई घटना का वीडियो कर्नाटक का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
X post by Ghaziabad Police 27th August 2018.
Report published by Aaj Tak on 29th August 2018.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z