Fact Check
भोपाल का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा से जोड़कर वायरल
Claim
पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा से संबंधित है यह वीडियो।
Fact
यह भोपाल का पुराना वीडियो है।
Claim
यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा से संबंधित है।

ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 3 दिसंबर, 2024 को abid.sheik.315 नामक यूज़र द्वारा किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। चूंकि, यह वीडियो दिसंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ (संशोधन) क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान 8 अप्रैल 2025 को भड़की हिंसा से संबंधित नहीं है।

जांच में आगे हमने abid.sheik.315 इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो पाया कि इस अकाउंट पर वायरल वीडियो जैसे ही ट्रकों में जाते लोगों के कई वीडियो पोस्ट किये गए हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहे स्थान से लिए गए वायरल वीडियो जैसे ही एक वीडियो में एक व्यक्ति को मुस्लिम धार्मिक समागम ‘इज्तेमा ‘ के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है। वीडियो को ज़ूम करने पर पास की दुकान के होर्डिंग पर “गणेश मंदिर, छोला नाका, भोपाल” लिखा नजर आता है।
जांच में आगे हमने इस स्थान को गूगल मैप्स के जरिये खोजा। इस दौरान हमने पाया की वायरल क्लिप में नजर आ रही जगह भोपाल में है। वायरल क्लिप में नजर आ रहे स्थान और गूगल मैप्स का मिलान नीचे देखें।

अब हमने गूगल पर “भोपाल” और “इज्तेमा” जैसे की-वर्ड्स को सर्च किया। 29 नवंबर 2024 को एनडीटीवी एमपी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया था कि 77वां आलमी तब्लीगी इज्तेमा 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक भोपाल के पास घासीपुरा में आयोजित किया गया था। इस आयोजन पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स यहां और यहां देखें।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भोपाल का एक साल पुराना वीडियो, पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर वायरल है।
पढ़ें: भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग का समय बदलने का दावा फ़र्ज़ी है
Sources
Instagram Post By abid.sheik.315, Dated December 3, 2024
Report By NDTV MP Chhattisgarh , Dated November 29, 2024
Google Images