रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची पूरी निडरता से बंदूक लिए एक सिपाही पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उसे घूंसे से मारने की धमकी दे रही है. दावा किया गया है कि ये यूक्रेन की एक लड़की है, जो अपने देश के लिए एक रूसी सिपाही का सामना कर रही है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “#पुतिन ये विडियो एक बार जरूर देखे। #यूक्रेन की इस छोटी सी लड़की के अपने देश के प्रति जज्बे और जुनून के सामने पुतिन के 3000 परमाणु बम नाकाम है। बड़ी बड़ी फेंकने से कोई राष्ट्रवादी नहीं बन जाता. यह है राष्ट्रवाद”. इसी कैप्शन के साथ वायरल वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर हो रहा है.
यूक्रेन और रूस के बीच पांच दिन से चल रही लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस जंग में यूक्रेन के बच्चों सहित कम से कम 352 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. सैकड़ों घायल भी हैं. इसके बावजूद, यूक्रेन आत्मसमर्पण करने से इनकार कर रहा है. यह भी खबरें आ रही हैं कि अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेनियन नागरिकों ने भी हथियार उठा लिए हैं.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को इन-विड टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदलने के साथ, रिवर्स सर्च करने पर हमें द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक खबर मिली. 1 जनवरी 2018 को छपी इस खबर में वायरल वीडियो का एक फ्रेम मौजूद है. इसमें बच्ची को सिपाही से लड़ते देखा जा सकता है.

प्राप्त खबर में बताया गया है कि ये अहद तमीमी (Ahed Tamimi) नाम की एक फिलिस्तीनी (Palestine) लड़की है, जो 2012 में एक इजराइली (Israel) सिपाही से भिड़ गई थी. इजराइली सिपाही ने तमीमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया था. कई और मीडिया संस्थान भी इस वीडियो पर खबर कर चुके हैं.
बीबीसी की एक खबर में बताया गया है कि इस घटना के दौरान तमीमी की उम्र सिर्फ 11 वर्ष थी. कुछ सालों बाद 2018 में तमीमी और उनकी मां को एक दूसके मामले में सजा सुनाई गई थी. उन पर एक इजराइली सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप था. बाद में तमीमी को रिहा कर दिया गया था.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि सिपाही से भिड़ रही बच्ची के इस वीडियो का रूस-यूक्रेन विवाद से कोई नाता नहीं. यह 2012 का वीडियो है और इसमें दिख रही बच्ची फिलिस्तीनी है.
Sources
Results: False Context/False
Report of The Times Of Israel
Report of BBC
Tweets of Press TV and ITV News
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in