Friday, April 11, 2025

Fact Check

उज्जैन में ईद पर हिंदुओं की बर्बादी के लगे नारे? वायरल वीडियो का जानें सच

Written By Runjay Kumar, Edited By JP Tripathi
Apr 4, 2025
banner_image

Claim

image

उज्जैन में ईद पर हिंदुओं की बर्बादी के नारे लगे.

Fact

image

वीडियो में इजरायल के खिलाफ नारे लगे थे और यह वीडियो एक साल पुराना है.

सोशल मीडिया नारेबाजी करते कुछ लोगों का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि उज्जैन में ईद पर हिंदुओं की बर्बादी के नारे लगे हैं.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पिछले साल उज्जैन के उन्हेल में ईद की नमाज के बाद इजरायल के खिलाफ लगे नारे का है.

वायरल वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें भीड़, किसी के बर्बादी के नारे लगाती हुई सुनाई दे रही है. वहां मौजूद लोग इस नारे के जवाब में इंशा-अल्लाह, इंशा अल्लाह करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “उन्हेल, उज्जैन: EID पर हिंदुओं की बरबादी की दुवा करते मुसलमान. EID के दिन ये  दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं”.

उज्जैन में ईद पर हिंदुओं की बर्बादी के नारे
Courtesy: X/anitavladivoski

इसी तरह के दावों से वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Courtesy: fb/Subodh Sharma

Fact Check/Verification

उज्जैन में ईद पर हिंदुओं की बर्बादी के नारे लगने के दावे से वायरल, इस वीडियो की जांच में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 12 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि उज्जैन जिले के उन्हेंल में हिन्दू संगठनों ने पुलिस को एक ज्ञापन और वीडियो सौंप कर यह दावा किया था कि उन्हेंल में शहर काजी के दफ्तर के सामने सैकड़ों की भीड़ के रूप मे एकत्रित होकर देश विरोधी नारे एवं हिन्दू विरोधी नारे लगाये गये हैं. हिंदू संगठनों ने पुलिस से कार्रवाई करने और नारेबाजी करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की थी, जिसके बाद उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि घटना के 35 सेकेंड के वीडियो के पहले हिस्से में “रहनुमा रहनुमा, मुस्तफा मुस्तफा, नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर, हिंदुस्तान जिंदाबाद”. और बाद में “इजराइल तू बर्बाद होगा, इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह” जैसे नारे सुनाई दिए थे. 

इसके अलावा, हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी 11 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि साल 2024 में ईद की नमाज के बाद उन्हेल में लोग एक जगह इकट्ठा हुए थे. इस दौरान लोगों ने “इजरायल तू बर्बाद होगा, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह” और इजरायल के हुक्मरानों में आग लगा दो, आग लगा दो के नारे लगाए थे. हालांकि, भीड़ ने इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे.

इस घटना का वीडियो मिलने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने वीडियो की जांच कराने की बात कही थी और साथ ही यह भी कहा था कि कुछ गलत हुआ है तो केस दर्ज किया जाएगा.

वीडियो को ध्यानपूर्वक सुनने पर सुनाई दे रहा है कि भीड़ पहले “जिंदाबाद-जिंदाबाद” कहती है. इसके बाद भीड़ में मौजूद एक शख्स “इजरायल तू बर्बाद होगा”, जिसके जवाब में भीड़ कहती है “इंशा-अल्लाह इंशा-अल्लाह”. इसके बाद भीड़ यही नारा दो बार रिपीट करती है. अंत में वही शख्स “इजरायल के उन हैवानों में” बोलता है, जिसके जवाब में भीड़ “आग लगा दो- आग लगा दो” कहती हुई सुनाई दे रही है.

हमने वीडियो के संबंध में पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए उज्जैन पुलिस से भी संपर्क किया. उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने हमें बताया कि “वायरल वीडियो में इजरायल के खिलाफ नारे लगे थे और यह वीडियो एक साल पुराना है”.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि उज्जैन में हिंदुओं की बर्बादी के नारे लगने का वायरल दावा फर्जी है. एक साल पुराने इस वीडियो में इजरायल के खिलाफ नारे लगे थे.

(हमारे सहयोगी रौशन कुमार के इनपुट्स के साथ)

Our Sources
Article Published by ETV Bharat on 12th April 2024
Article Published by Dainik Bhaskar on 11th April 2024
Telephonic Conversation with Ujjain SP Pradeep Sharma

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,713

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage