सोशल मीडिया पर दो युवतियों की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर में एक छोटी बच्ची के साथ एक युवती की तस्वीर की तुलना की गई है। दावा किया गया है कि तस्वीर में दिखने वाली छोटी बच्ची बीस साल पहले मोरक्को में भेड़ चराया करती थी। लेकिन अब वह फ्रांस की शिक्षा मंत्री बन गई हैं। तस्वीर में दिख रही दूसरी युवती को फ़्रांस की शिक्षामंत्री ‘नजत वलौद-बेलकेसम’ बताया गया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Crowd tangle टूल की सहायता से पता चला कि इस वायरल दावे को फेसबुक पर हाल ही में चार यूज़र्स ने शेयर किया है। वहीं 10 महीने पहले भी इसी पोस्ट पर हज़ारों यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। टूल पर मिले डाटा के मुताबिक इस पोस्ट पर अब तक कुल 34,247 लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा चुकी है।
Fact Check / Verification
साल 2014 में फ्रांस में नई सरकार का गठन होने पर कैबिनेट में महिलाओं को भी शामिल किया गया था। इसी कैबिनेट में एक नाम ‘नजत वलौद-बेलकेसम’ का भी था। जिन्हें बाद में फ्रांस का शिक्षा मंत्री बनाया गया था। इन्हीं के नाम से सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भेड़ चरवाहा का काम करने वाली एक छोटी बच्ची की तस्वीर शेयर की जा रही है।
वायरल तस्वीर फ्रांस की शिक्षा मंत्री ‘नजत वलौद-बेलकेसम (Najat Vallaud-Belkacem) की है, इस बात की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की।
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर में मौजूद बच्ची की तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान बच्ची की तस्वीर हमें wearewater.org नाम की वेबसाइट पर मिली।
हालांकि वेबसाइट पर वायरल तस्वीर के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन वेबसाइट के मुताबिक वायरल बच्ची की यह तस्वीर मोरक्को की है। वायरल तस्वीर की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।
जिसके बाद हमें PIB fact check नामक वेबसाइट पर 9 नवंबर साल 2019 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। जहां वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी दी गयी थी। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल तस्वीर में दिख रही चरवाहा युवती फ्रांस की शिक्षा मंत्री नहीं बल्कि मोरक्को की ही रहने वाली Fouzia है।
लेख के मुताबिक इस तस्वीर को UNICEF में काम करने वाले एक फोटोग्राफर Giacomo Pirozzi ने 15 जून साल 2005 में क्लिक किया था।
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में शेयर की जा रही शिक्षा मंत्री ‘नजत वलौद-बेलकेसम’ की तस्वीर को गूगल पर बारीकी से खंगाला। खोज के दौरान हमें यह वायरल तस्वीर getty image की वेबसाइट पर मिली। जिसे 29 अक्टूबर साल 2014 को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।
इसके बाद हमने उनकी जीवनी के बारे में भी खोजना शुरू किया। इस दौरान www.oecd.org नाम की वेबसाइट पर मिले एक PDF फाइल से हमें पता चला कि ‘नजत वलौद-बेलकेसम’ का जन्म 04 अक्टूबर साल 1977 को मोरक्को में हुआ था। जिसके बाद साल 1982 में वह अपने परिवार के साथ फ्रांस में ही बस गई थीं। उन्होंने साल 2002 में फ्रेंच सोशलिस्ट पार्टी में सदस्यता ग्रहण की इसके बाद साल 2005 में उन्हें सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में भी शामिल कर लिया गया था।
Conclusion
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद हमें पता चला कि वायरल पोस्ट में जिस भेड़ चरवाहा वाली छोटी बच्ची की तस्वीर को फ्रांस की शिक्षा मंत्री नजत वलौद-बेलकेसम का बताया जा रहा है, दरअसल वह मोरक्को में रहने वाली Fouzia हैं। बता दें कि इस तस्वीर को UNICEF में काम करने वाले एक फोटोग्राफर Giacomo Pirozzi ने 15 जून साल 2005 में खींचा था।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.oecd.org/gender/Vallaud-Belkacem.pdf
http://www.pibfactcheck.in/facts-check/20-years-ago-picture-viral-as-shepherd-education-minister-france-15733.html
https://www.wearewater.org/en-IN/water-sanitation-and-hygiene-in-moroccan-primary-schools_253229
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in