Authors
Claim:
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी शब्द हटा दिया है।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री बनने के बाद लिखे अपने बायो में बीजेपी कहीं नहीं जोड़ा है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा दिया है. मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस ने अपने हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, “उसूलों पर आंच फिर आ रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम .!”
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर बायो चेक किया. इसमें उन्होंने अपने बारे में लिखा है, “भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री, जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी.”
बता देें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फरवरी 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. इसके बाद उन्हें 07 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था.
केंद्र में मंत्री बनने के बाद क्या सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में बीजेपी शब्द जोड़ा था? इसका सच जानने के लिए हमने आर्काइव वेबसाइट Wayback की मदद ली. इसके अनुसार, जुलाई 2021 में केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने से पहले सिंधिया के बायो में जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी ही लिखा था. लेकिन इसमें भी उन्होंने कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं किया था.
केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुलाई 2021 में अपना ट्विटर बायो बदला था. उस समय उन्होंने अपने बायो में लिखा, “भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी.” इसमें भी उन्होंने कहीं बीजेपी का जिक्र नहीं किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को जुलाई 2022 में इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर बायो में इस विभाग को भी जोड़ दिया था. इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल के हालिया महीनों के आर्काइव को भी खंगाला. इन आर्काइव को आप यहां और यहां देख सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत सरकार के अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों के ट्विटर बायो में कहीं भी पार्टी के नाम का जिक्र नहीं है. केंद्रीय मंत्रियों के ट्विटर बायो में अमूमन उनके मंत्रालय का ही उल्लेख मिलता है।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया. उनके सोशल मीडिया टीम की मेंबर श्रेया अरोड़ा ने वायरल दावे का खंडन किया. उन्होंने हमें बताया, “ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दो साल से अपने ट्विटर बायो में कोई बदलाव नहीं किया है. जुलाई 2021 में मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपना जो बायो लगाया था, उसमें कुछ भी बदलाव नहीं हुआ है.”
यह भी पढ़ें: Fact Check: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों को कुचलने की बात कह रहा ये शख्स उज्जैन कलेक्टर नहीं है
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके ट्विटर प्रोफाइल से बीजेपी शब्द हटाए जाने का दावा फर्जी है.
Our Sources
Archive of Jyotiraditya Scindia’s Tweet by Wayback Machine
Telephonic conversation with social media team of Jyotiraditya Scindia
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in