Authors
Claim
उज्जैन के कलेक्टर का वीडियो जिसमें वो बोल रहे हैं कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों को कुचल दिया जाएगा.
Fact
ये वीडियो उज्जैन कलेक्टर का नहीं बल्कि भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है.
सोशल मीडिया पर उज्जैन के कलेक्टर का बताकर एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति मीडिया से बातचीत में बोल रहा है कि जो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स बोल रहे हैं कि हर जिले में इसी जैसा कलेक्टर होना चाहिए.
वीडियो में व्यक्ति तल्ख लहजे में कह रहा है कि हम नमाज पढ़ने, मुहर्रम का जुलूस निकालने, रोजा रखने के लिए मना नहीं कर रहे हैं, लेकिन कोई अगर देश विरोधी नारे लगाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. आगे वो बोल रहा है कि जिन लोगों को पाकिस्तान और तालिबान से हमदर्दी है वो एक बार वहां रह कर दिखाए. ये पोस्ट ट्विटर और फेसबुर पर काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि ये शख्स उज्जैन कलेक्टर नहीं, बल्कि एमपी में बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा हैं. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो मिला जो दूसरे एंगल से शूट किया गया था. ये वीडियो NYOOOZ UP- Uttarakhand नाम के चैनल से 23 अगस्त 2021 को शेयर किया गया था. वीडियो का टाइटल कुछ इस तरह से है, “BJP नेता Rameshwar Sharma बोले- अगर मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन Taliban में गुजारो…”.
इस वीडियो में व्यक्ति का एकदम वही बयान सुना जा सकता है जो वायरल वीडियो में है. कुछ अन्य YouTube चैनल्स ने भी अगस्त 2021 में इस वीडियो को रामेश्वर शर्मा का बताकर शेयर किया था. रामेश्वर शर्मा भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी विधायक हैं. इंटरनेट पर मौजूद उनकी फोटो को वायरल वीडियो से मिलाने पर भी ये साफ हो जाता है कि दोनों एक ही व्यक्ति हैं.
जिस समय का ये वीडियो है उस समय उज्जैन में देश विरोधी नारे लगने की खबरें आईं थीं. इसी को लेकर रामेश्वर शर्मा ने ये बयान दिया था. उनके इस बयान पर कई खबरें भी छपी थीं.
Conclusion
इस तरह ये साफ हो जाता है कि ये वीडियो उज्जैन कलेक्टर का नहीं, बल्कि भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है.
Result: False
Our Sources
YouTube video by NYOOOZ UP- Uttarakhand on 23 August 2021
YouTube video by Mradubhashi on 21 August 2021
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in