Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी को ईसाई धर्म के लोगों के साथ खड़े होकर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी 25 दिसंबर यानि क्रिसमस वाले दिन चर्च गए थे।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
पीएम मोदी की वायरल हो रही तस्वीर पर जब हमने गौर किया तो पता चला कि वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना हुआ है। इसलिए हमें वायरल तस्वीर के पुराना होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से यह खोजने का प्रयास किया कि क्या हाल ही में पीएम मोदी किसी चर्च में गए थे।

लेकिन इस दौरान हमें मामले से संबंधित कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ। जिसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर Times Of India की वेबसाइट पर 9 जून साल 2019 को छपे एक लेख में मिली।

लेख के मुताबिक, यह तस्वीर उस दौरान की है जब पीएम मोदी कोलंबो स्थित एक चर्च में गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर साल 2019 की है।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के हैंडल पर उक्त तस्वीर मिली, जिसे साल 2019 में अपलोड किया गया था। यहाँ भी अनुराग ने तस्वीर के साथ जानकारी दी है कि साल 2019 में पीएम मोदी श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो स्थित St Anthony’s चर्च गए थे।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों की पुष्टि के लिए हमने पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को भी खंगाला। इस दौरान हमें 9 जून साल 2019 को पीएम द्वारा किये गए एक पोस्ट में वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर कोलम्बो स्थित St Anthony’s चर्च की है।
हमें गूगल पर ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जहां यह जानकारी दी गयी हो कि पीएम मोदी इस क्रिसमस पर किसी चर्च में गए हों। साथ ही हमें पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर 25 दिसंबर को सिर्फ क्रिसमस की बधाई देने वाला ही पोस्ट मिला।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि साल 2019 की है जब पीएम मोदी कोलम्बो के St Anthony’s चर्च गए थे। यह तस्वीर भारत की नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क श्रीलंका की है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1342300141110226945
https://twitter.com/MEAIndia/status/1137611343542882304
https://twitter.com/narendramodi/status/1137611919815090176
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Nupendra Singh
December 23, 2020
Nupendra Singh
January 8, 2021
Nupendra Singh
January 24, 2021