Fact Check
गुजरात सरकार द्वारा अवैध मंदिरों को तोड़े जाने की वर्षों पुरानी खबर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ हुई वायरल

सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो क्लिप में पुलिस को लाठियों के बल पर कुछ लोगों को खदेड़ते हुए देखा जा सकता है। क्लिप के वाइस ओवर में न्यूज़ एंकर को अंग्रेजी में कहते हुए सुना जा सकता है कि सूरत की म्युनिसिपैलिटी द्वारा कुछ मंदिरों को तोड़ने के बाद यह हंगामा शुरू हुआ। इस वीडियो क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अंबानी ग्रुप को जमीन देने के लिए 50 मंदिर तुड़वाए।

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फेसबुक पर उक्त वीडियो को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है.

Fact Check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को देखने पर हमें इसके पुराना होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वायरल क्लिप को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की सहायता से खोजना शुरू किया। लेकिन गूगल पर मिले परिणामों में हमें वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली।

वायरल क्लिप की ठोस जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर एक कीफ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल क्लिप ट्विटर पर 30 अगस्त साल 2019 को किए गए एक पोस्ट में मिली।
वायरल क्लिप साल 2019 के एक पोस्ट में प्राप्त होने के बाद यह साफ़ हो गया कि उक्त क्लिप मौजूदा दिनों की नहीं बल्कि पुरानी है। जिसके बाद वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर वायरल क्लिप को कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ भी खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल क्लिप NDTV की वेबसाइट पर 19 नवंबर साल 2008 को छपे एक लेख में मिली। जहां क्लिप के साथ जानकारी दी गई थी कि साल 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अवैध निर्माण समेत अवैध स्थान पर बने मंदिरों को गिरवाया था। बता दें कि साल 2008 तक नरेंद्र मोदी सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और खोजा। जिसके बाद हमें Economic times की वेबसाइट पर साल 2008 में छपा एक लेख भी मिला।

लेख के मुताबिक साल 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान गांधीनगर में अवैध स्थान पर बने मंदिरों को तुड़वाया था। प्राप्त रिपोर्ट में दिए गए सर्वे के मुताबिक गांधीनगर जिले में 312 अवैध मंदिर बने हुए थे जिनमें 107 मंदिर मेन रोड पर थे। इन सभी को हटाए जाने की बात की गई थी।
Conclusion
वायरल क्लिप की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो मौजूदा दिनों का नहीं बल्कि साल 2008 का है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। साथ ही यह अभियान सिर्फ अवैध स्थान पर बने मंदिरों को तोड़ने के लिए नहीं था बल्कि सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए चलाया गया था।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.ndtv.com/video/news/news/modi-s-demolition-drive-erases-temples-44605
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in