Claim
T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है. यह दावा विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलग- अलग वीडियो के साथ किया गया है.


Fact Check
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास लेने को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह झूठा है. अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि कोहली ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अगर ऐसा वाकई हुआ होता तो यह एक बहुत बड़ी खबर होती और अभी तक मीडिया में छा गई होती.
साथ ही, इस दावे के साथ विराट कोहली की जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया जा रहा है वो 2 महीने पहले हुए एशिया कप 2022 का है. इस वीडियो में विराट ऐसा कहीं नहीं कह रहे हैं कि वह संन्यास लेने वाले हैं. रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला वीडियो हाल ही का है. लेकिन उन्होंने भी कॉन्फ्रेंस में नहीं कहा कि वह संन्यास लेने वाले हैं.
इसके अलावा, खबरों के अनुसार, कल यानी 11 नवंबर को हुए सेमीफाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया था. सवाल था कि T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, और भुवनेश्वर कुमार का क्या भविष्य होगा. इस पर राहुल द्रविड़ ने जवाब दिया था कि इस समय इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने का दावा गलत है. दो महीने पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: False
अपडेट- रोहित शर्मा के संन्यास लेने वाला दावा इस खबर में 13 नवंबर 2022 को जोड़ा गया है.
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]