Claim
होली मनाते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें।

Fact
सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया गया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में होली मना रहे हैं। कोलाज में मौजूद तस्वीरों को देखने पर हमें इनके AI से निर्मित होने का शक हुआ। पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीरों को AI डिटेक्शन टूल IS it AI? पर चेक किया। इस दौरान टूल ने कोलाज में मौजूद तस्वीरों को 81 प्रतिशत AI जनरेटेड बताया है।

होली मनाते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरों का सच जानने के लिए हमने इन्हें AI डिटेक्शन टूल sightengine पर भी चेक किया। इस टूल ने भी कोलाज में मौजूद तस्वीरों को 99 प्रतिशत AI जनरेटेड बताया है।
पढ़ें … VIT वेल्लोर में आयोजित मॉकड्रिल का वीडियो गुरुग्राम का बताकर फर्जी दावे से वायरल

Hive Moderation टूल ने भी इन तस्वीरों को AI जनरेटेड बताया है। रिजल्ट नीचे देखें।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि होली मनाते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं।