Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि जलजमाव के बीच दोबारा वोट मांगने गए एक पार्षद को वोटरों ने बंधक बना लिया।
देश की राजधानी दिल्ली से लेकर एक छोटे से गांव तक, हर साल मानसून आने के बाद से ही देश में तमाम जगहों पर जलजमाव और बाढ़ की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में कई बार जनता हर चुनाव में लोगों से विकास का वादा करके वोट लेने वाले नेताओं के सामने विरोध जताकर अपना गुस्सा जाहिर करती है. हालांकि, चुनावों के दौरान लोग अपने सारे विरोध प्रदर्शन और नेताओं के बड़े-बड़े वादे सब भूलकर फिर एक नया जनप्रतिनिधि चुनते हैं और बरसात का मौसम आने पर जलजमाव की यही समस्या एक बार फिर लोगों का जीवन दूभर कर देती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि जलजमाव के बीच दोबारा वोट मांगने गए एक पार्षद को वोटरों ने बंधक बना लिया.
जलजमाव के बीच दोबारा वोट मांगने गए एक पार्षद को वोटरों द्वारा बंधक बना लिए जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो काफी समय से सोशल मीडिया पर मौजूद है.
वायरल वीडियो को लेकर नवभारत टाइम्स द्वारा 21 नवंबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, यह वीडियो वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बिया मंडी इलाके का है, जहां 4 महीनों तक जलजमाव की समस्या झेलने के बाद स्थानीय लोगों ने गलियों में घूम रहे पार्षद को बंधक बनाकर नाले के पानी के बीच बैठा दिया था.
नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेख में मौजूद जानकारी के आधार पर हमने ‘वाराणसी में लोगों ने पार्षद को बनाया बंधक’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो के साथ प्रकाशित कई वीडियो रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं.
NDTV द्वारा 21 नवंबर, 2020 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो वाराणसी का ही है जहां सीवर का पानी जमा होने से परेशान लोगों ने स्थानीय पार्षद को कई घंटे तक कुर्सी पर बांधकर सीवर के पानी के बीच बैठाये रखा था.
इसी प्रकार ABP News, News24, OneIndia, Zee News और Live VNS – Varanasi News द्वारा साल 2020 के नवंबर माह में प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स में भी वीडियो को वाराणसी का बताया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि जलजमाव के बीच दोबारा वोट मांगने गए एक पार्षद को वोटरों द्वारा बंधक बना लेने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2020 के नवंबर माह का है, जब वाराणसी में जलजमाव से त्रस्त लोगों ने स्थानीय पार्षद को बंधक बना लिया था.
Our Sources
Article published by Navbharat Times on 21 November, 2020
Video report published by NDTV on 21 November, 2020
Video report published by ABP Ganga on 21 November, 2020
Video report published by News24 on 21 November, 2020
Video report published by OneIndia on 21 November, 2020
Video report published by Zee News on 21 November, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Prasad S Prabhu
October 29, 2024
Komal Singh
September 25, 2024
Komal Singh
September 18, 2024