सोशल मीडिया पर इस सप्ताह जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई फर्जी दावे शेयर किए गए। एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि विदेशी मेहमानों के बीच राजघाट पर बजाए गए भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया गया था। पीएम मोदी की सोने की एक प्रतिमा को शेयर कर दावा किया गया कि उनकी यह मूर्ति सऊदी अरब में लगाई गई है। एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जाने लगा कि गोवा के एक पादरी ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। इसी तरह अन्य खबरों पर भी इस हफ्ते कई फर्जी दावे शेयर किए गए, जिनका फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या विदेशी मेहमानों के सामने राजघाट पर बजाए गए भजन से हटा दिया गया ‘अल्लाह’ शब्द?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि जी-20 नेताओं के सामने महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन बजाया गया और भजन से ‘अल्लाह’ शब्द को हटा दिया गया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

झुग्गियों को होर्डिंग्स और हरे पर्दों से ढके जाने की यह तस्वीर दिल्ली की नहीं है
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली में हुए G-20 सम्मेलन के लिए झुग्गी बस्तियों को ढक दिया गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

एमपी में कांग्रेस की बढ़त का बताकर वायरल हुआ सर्वे का एडिटेड वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ABP News ने अपने ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी जीत मिलने का अनुमान लगाया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या गोवा के एक पादरी ने अपनाया हिन्दू धर्म?
एक तस्वीर के जरिए दावा किया जाने लगा कि गोवा के एक पादरी एंथनी फर्नांडीज ने हिन्दू धर्म अपना लिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

गुजरात के व्यवसायी ने बनवाई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति, वीडियो सऊदी अरब का बताकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि सऊदी अरब में पीएम मोदी की सोने की मूर्ति लगाई गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in