सोशल मीडिया पर इस हफ़्ते अनंत अंबानी की शादी सुर्ख़ियों में रही। इसी कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने वहां मौजूद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अनदेखा कर दिया। बिहार के सीएम नितीश कुमार का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। हाथ में सिगरेट लिए सोनिया गाँधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रही। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। इसी तरह कुछ अन्य मामलों पर भी शेयर की गई फर्जी ख़बरों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या पीएम मोदी ने अनंत अंबानी की शादी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को किया अनदेखा?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अनंत अंबानी की शादी में प्रधानमंत्री मोदी ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अनदेखा कर दिया। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

नीतीश कुमार पर हमले का दो साल पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

हाथ में सिगरेट लिए सोनिया गांधी यह तस्वीर AI निर्मित है
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि हाथ में सिगरेट लिए दिख रही महिला सोनिया गांधी हैं। हमारी जांच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी का बताकर वायरल हुए वीडियो का यहां जानें सच
डांस कर पोज देती एक महिला का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया की यह शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी हैं। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पाकिस्तान के मदरसे में बाल शोषण का छह साल पुराना वीडियो भारत का बताकर वायरल
एक बच्चे को उल्टा टांगकर पीटे जाने का वीडियो भारत का बताकर दावा किया गया कि ये किसी मदरसे का वीडियो है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z