सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो गया। 5 सेकंड के इस वीडियो में उन्हें आरक्षण पर बोलते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस की मंशा हमेशा से आरक्षण खत्म करने की रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो बकरीद से जोड़कर कम्युनल एंगल के साथ शेयर किया जाने लगा। केंद्र में सरकार की सहयोगी पार्टी तेलुगु देशम (टीडीपी) को लेकर कहा गया कि उसने एनडीए का साथ छोड़ दिया है। हालाँकि, हमारी जाँच में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य मामलों पर इस हफ़्ते वायरल हुए टॉप 5 फर्जी ख़बरों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ें।

‘आरक्षण’ पर पूछे गए सवाल का जवाब देते राहुल गांधी का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने जातिगत आरक्षण को ख़त्म करने की बात कही है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने संसद में बकरीद को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। हालांकि हमारी जाँच में वीडियो एडिटेड निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या टीडीपी ने एनडीए से किया किनारा?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि टीडीपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का साथ छोड़ दिया है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पश्चिम बंगाल में लड़की पर चाकू से हमले का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में एक मुस्लिम युवक ने दिनदहाड़े एक लड़की को चाक़ू मार दिया। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार बदलने पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार बदलने पर हिंदुओं पर कार्रवाई की बात कही है। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z