Authors
Claim
मणिपुर में महिलाओं ने EVM को तोड़ दिया जब उन्होंने देखा कि कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है। इस पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 19 अप्रैल, 2024 को एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वायरल वीडियो जैसा ही वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में इसे ‘मणिपुर में “प्रॉक्सी वोटिंग” के आरोपों पर ईवीएम में तोड़फोड़’ का बताया गया है। “प्रॉक्सी वोटिंग” का मतलब किसी व्यक्ति के वोट का अधिकार अवैध रूप से किसी दूसरे व्यक्ति को देना।
इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस घटना की रिपोर्ट वायरल वीडियो के साथ 19 अप्रैल, 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी। रिपोर्ट में प्रॉक्सी वोटिंग की घटना के बारे में बताया गया है।
चुनाव आयोग ने भी इस दावे को फर्जी बताया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिपुर ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि “ यहां देखा गया कि वीडियो इम्फाल पूर्व में एक मतदान केंद्र (3/21 खुरई विधानसभा क्षेत्र) में भीड़ की हिंसा का मामला है और उक्त मतदान केंद्र पर 22 अप्रैल, 2024 को पुनर्मतदान पहले ही हो चुका है। बैलेट यूनिट में दबाए गए बटन और वीवीपैट के माध्यम से उत्पन्न पेपर स्लिप में बेमेल जैसे आरोपों का कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है। FAKE NEWS फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
जांच में हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। मणिपुर के एक मतदान केंद्र में “प्रॉक्सी वोटिंग” के आरोपों के बीच ईवीएम में तोड़फोड़ हुई थी।
Result: Partly False
Sources
Report by NDTV on April 19, 2024
Report by Indian Express on April 19, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1