Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए.
Fact
मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के एक मंच पर नजर आने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक मंच पर नजर आए’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके, जबकि किसी मुख्यमंत्री के अपनी ही पार्टी से बगावत करना बहुत बड़ी खबर है.
गौरतलब है कि पूरे वीडियो में बात मिर्ची बाबा की हो रही है लेकिन तस्वीर योगी आदित्यनाथ की दिखाई गई है. वीडियो की भाषा भी ऐसी है कि देखने वाले को भ्रम हो सकता है कि इसमें योगी आदित्यनाथ की बात हो रही है या मिर्ची बाबा की. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के समर्थक सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वीडियो में इस बात का जिक्र कर यह दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सबक सिखाने के लिए अखिलेश यादव का साथ देने का निर्णय लिया.
वायरल वीडियो शेयर करने वाले पेज को खंगालने पर हमने पाया कि इस पर कई ऐसे दावे मौजूद हैं, जो भ्रामक तथा बेबुनियाद हैं. पेज द्वारा शेयर किए गए लगभग सभी पोस्ट्स में भ्रामक और क्लिक-बेटी थंबनेल्स का इस्तेमाल किया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के एक मंच पर नजर आने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वीडियो में बात मिर्ची बाबा की हो रही है लेकिन इसमें भ्रम पैदा करने के लिए लगातार ‘बाबा’ शब्द तथा योगी आदित्यनाथ की तस्वीर दिखाई गई है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z