Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Sheets
One Nation, One Tag Scheme के तहत 1 दिसंबर से देश में सभी गाड़ियों के लिए FASTag RFID tag अनिवार्य होगा। ये FASTAG सुनिश्चित करेगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के टोल प्लाजा पर जाम न लगे और यात्री बिना किसी रुकावट के अपनी यात्रा पूरी कर सकें। NHAI के सभी नेशनल हाइवे पर ये सुविधा उपलब्ध होगी जहां आपकी गाड़ी के आगे इस स्टीकर/टैग की मदद से आपके अकाउंट से टोल के पैसे काट लिए जाएंगे। अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने की ओर सरकार ने ये पहल की है।
FASTag, NHAI द्वारा शुरू किया गया एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम है। ये रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान (Radio frequency identification) के सिद्धांत पर काम करता है। इस टैग को गाड़ी के आगे लगे शीशे (Windscreen) पर इस तरह से लगाना होगा कि टोल प्लाज़ा पर लगे सेंसर इसे पढ़ सकें। टैग लगी गाड़ियों के FASTag लेन से गुजरते ही टोल टैक्स आपके प्रीपेड अकाउंट से अपने आप कट जाएंगे। इस टैग की मदद से गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुक कर कैश में टैक्स नहीं देगा होगा जिससे गाड़ियों की आवाजाही आसानी और बिना किसी रुकावट के हो पाएगी। एक FASTag एक्टिवेशन के बाद अगले 5 साल तक के लिए वैध होगा। आपको केवल अपने प्रीपेड अकाउंट को रिचार्ज करते रहना होगा।
FASTags को खरीदना बेहद आसान है। इन्हें NHAI टोल प्लाजा पर बनें बिक्री केंद्र से लिया जा सकता है। ये टैग्स उन सरकारी व गैरसरकारी बैंकों में भी उपलब्ध हैं जिन्होंने NHAI के साथ करार किया है। जिन बैंकों का करार हुआ है उनमें Syndicate Bank, Axis Bank, IDFC Bank, HDFC Bank, State Bank of India और ICICI Bank शामिल हैं। Paytm द्वारा भी ये टैग खरीदे जा सकते हैं। वहीं नयी गाड़ियों के साथ डीलर ये टैग मुहैया कराएंगे।
अगर आप ये FASTag किसी बिक्री केंद्र से ले रहे हैं तो आपको एक फॉर्म निम्नलिखित दस्तावेज़ों की कॉपी के साथ जमा कराना होगा। वैरिफिकेशन के लिए दस्तावेज़ों की ओरिजनल कॉपी अपने पास फॉर्म जमा कराते वक्त अवश्य रखें:
प्राइवेट और कमर्शियल गाड़ियों के लिए जरूरी दस्तावेज़ अलग–अलग हो सकते हैं। टैग लेने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सभी दस्तावेज़ मौजूद हैं।
इस्तेमाल के लिए इस FASTag को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपकाना होगा। साथ ही इस टैग को अपने ऑनलाइन वॉलेट से जोड़ना होगा। जिसके लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आपने ये टैग खरीदा है। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वहां दिए गए सभी चरणों का पालन करें। जिसके बाद आपका FASTag इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।
टोल प्लाजा पर FASTag लेन का इस्तेमाल करें जहां स्कैनर इस टैग को स्कैन करेगा और अपने आप ही आपके ऑनलाइन वॉलेट से टैक्स कट जाएगा।
FASTag के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा राहत लंबे जाम से मिलेगी, क्योंकि टैक्स कटाने के लिए आपको पैसों में लेनदेन नहीं करना होगा। ज्यादा गाड़ियों के एक जगह पर न रुकने से प्रदूषण भी कम होगा साथ ही किसी तरह की रसीद न होने से पेपर का भी इस्तेमाल नहीं होगा। इन सब के अलावा अगर आग FASTag इस्तेमाल करते हैं तो आपको कैशबैक और डिस्काउंट की सुविधा भी मिलेगी।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Prashant Sharma
February 9, 2023
Saurabh Pandey
December 19, 2022
Arjun Deodia
September 22, 2022