Claim
इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए पटाखों को विशेष प्रकार के पटाखों से भर दिया है, जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के लिए विषैला है।
विश्वजीत मुखर्जी, वरिष्ठ जांच अधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, (CG)

Verification
Facebook और Whatsapp पर इन दिनों एक सन्देश तेजी से वायरल हो रहा है। लखनऊ के रहने वाले हमारे एक पाठक शिवांश त्रिपाठी ने whatsapp पर सन्देश का सच जानना चाहा था। सन्देश में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सीधे भारत में हमला नहीं कर सकता है। इसलिए भारत से बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने चीन से सहायता मांगी है। और उधर चीन ने भी पाकिस्तान की मदद के लिए, भारत में अस्थमा फ़ैलाने वाले पटाखों तथा नेत्र रोग फ़ैलाने वाली विशेष सजावटी रौशनी का अविष्कार किया है। इसलिए इस बार दिवाली पर गृह मंत्रालय ने चीन उत्पादों के बहिष्कार का आदेश जारी किया है।
हमने सन्देश की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले
गृह मंत्रालय की वेबसाइट को खंगाला। लेकिन वायरल दावे से सम्बंधित कोई प्रेस रिलीज प्राप्त नहीं हुई।
दावे में
गृह मंत्रालय के सीनियर
इंवेस्टिगेटिंग अफसर का भी नाम (विश्वजीत मुख़र्जी) दिया है। हमने दिए गए नाम की पुष्टि के लिए एक बार फिर से गृह मंत्रालय की वेबसाइट को खंगाला। लेकिन दावे में वायरल हुआ नाम कहीं प्राप्त नहीं हुआ।
हमारी पड़ताल में वायरल दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ।
Tools used
Result-
False