Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
यूपी चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंधिया मंच से भाषण देते हुए दिख रहे हैं और जुबान फिसलने के चलते जनता से बीजेपी की जगह कांग्रेस को वोट करने की अपील करते सुनाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि यूपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना “पुराना प्यार” याद आ गया. वीडियो में सिंधिया भाषण दे रहे हैं कि, “मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा और कांग्रेस….. कमल के फूल वाला बटन दबेगा (गलती में सुधार).”
दरअसल, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था. इसके चलते मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी दोबारा सत्ता में आ गई थी. इसी वजह से लोग अब कह रहे हैं कि सिंधिया को यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की याद आ गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में छठवें चरण के लिए वोटिंग 3 मार्च को होनी है. इसी क्रम में यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंधिया तीन तारीख को कांग्रेस के लिए वोट देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.
सबसे पहले हमने इस वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने की कोशिश की. वीडियो को लेकर हमें तमाम खबरें मिलीं. “आजतक” की 1 नवंबर 2020 की एक खबर में इस वीडियो के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. खबर में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट का है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया की जुबान फिसल गई थी. उस समय एमपी कांग्रेस ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए सिंधिया की चुटकी ली थी.
वायरल हुआ वीडियो उस दौरान का है जब मध्य प्रदेश में उप चुनाव चल रहे थे. 3 नवंबर 2020 को वोटिंग होनी थी. सिंधिया, डबरा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में भाषण दे रहे थे. वीडियो में इमरती देवी सिंधिया के बगल में हाथ जोड़कर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. भाषण देते-देते सिंधिया की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया था. हालांकि, तुरंत ही अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. कई और मीडिया संस्थाओं ने भी इस वीडियो के बारे में खबरें चलाई थीं.
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो लगभग डेढ़ साल पुराना है और मध्य प्रदेश का है, ना कि यूपी का. भ्रामक दावे के साथ इसे यूपी चुनाव से जोड़ा जा रहा है.
YouTube video of “The Times Of India”
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
अपडेट: खबर में इस्तेमाल किया गया एक न्यूज सोर्स वीडियो डिलीट हो गया था, इसके चलते 15 जनवरी 2023 को खबर को एक नए न्यूज वीडियो के साथ अपडेट किया गया है.
Runjay Kumar
July 16, 2025
Runjay Kumar
July 7, 2025
Salman
June 23, 2025