Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली ने रेप पीड़िता को ही बताया उनकी गैंगरेप-हत्या का जिम्मेदार।
Verification:
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास गुरूवार को 26 साल की वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। डॉ स्कूटी पंक्चर होने की वजह से टोल प्लाजा पर रुकी थी। जहां पर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पंक्चर के बहाने डॉ को अपने साथ ले गए और दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद शेयरचैट पर हमें तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली को लेकर किया जा रहा एक दावा मिला। वायरल दावे के मुताबिक महमूद अली का कहना है कि गैंगरेप-हत्या की जिम्मेदार वह खुद हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Times of India और आज तक का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने जाना कि तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली के बयान को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़ कर साझा किया जा रहा है। जबकि उन्होंने अपने बयान में यह कहा था कि रेप पीड़िता पढ़ी-लिखी महिला थी। उन्होंने पुलिस को फोन करने की वजह अपनी बहन को फोन क्यों किया। हांलाकि अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उनको सफाई भी देनी पड़ी।
ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से महमूद अली का सफाई पेश करते हुए पोस्ट शेयर किया।
Telangana Home Minister, Mohd Mahmood Ali on alleged rape & murder case of a woman veterinary doctor: We are saddened by the incident, police is alert & controlling crime. It is unfortunate that she called her sister and not ‘100’, had she called ‘100’ she could have been saved. pic.twitter.com/8OnilhroI5
— ANI (@ANI) November 29, 2019
YouTube खंगालने पर हमें Times Now का एक वीडियो मिला जहां पर तेलंगाना के गृहमंत्री अपने बयान के बाद सफाई पेश करते हुए नज़र आ रहे हैं।
हमारी पड़ताल में हमने जाना कि तेलंगाना के गृहमंत्री अपने पहले बयान की वजह से सुर्ख़ियों में थे। लेकिन उन्होंने अपने बयान पर बाद में सफाई भी पेश की थी।
Tools Used:
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022