Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड सन्देश वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि सरकार हमारे व्हाट्सऐप मेसेजेस पढ़ सकती है। वायरल मेसेज में व्हाट्सऐप पर यूजर को लेकर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।
Verification:
सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले कई भारतीय पत्रकारों के व्हाट्सऐप चैट लीक होने की खबर आयी थी। इस बात पर काफी हंगामा हुआ।लेकिन फिर कुछ दिनों बाद यह बात भी आई गई हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर छोटी सी चिंगारी या फिर बिना चिंगारी के भी आग लग जाना काफी सामान्य सी घटना है। इसी तरह Whatsapp को लेकर एक दावा हमारे सामने आया। दावे के मुताबिक़ हमें सोशल मीडिया पर मैसेजेस सेंड और फिर डिलीवर होने से लेकर मैसेजेस पढ़े जाने तक दिखने वाले टिक को लेकर एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड का स्क्रीनशॉट मिला।
दावे की पड़ताल
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले व्हाट्सऐप पर उपलब्ध इस फीचर के बारे में जानकारी जुटानी शुरू किया। जिसके बाद हमें पता चला कि व्हाट्सऐप द्वारा इस तरह के किसी भी फीचर की सुविधा नहीं दी गई है।
व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने से लेकर प्राप्त होने तक के नियम:
हमने व्हाट्सऐप पर सिंगल टिक, डबल टिक और डबल टिक (ब्लू कलर) के बारे में अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सऐप की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया। बता दें कि सिंगल टिक का मतलब मेसेज भेज दिया गया, डबल टिक(ग्रे रंग में) का मतलब मेसेज डिलीवर हो चुका है तथा डबल टिक(नीले रंग) में का मतलब यूजर ने मैसेज पढ़ लिया है।
व्हाट्सऐप पर डबल टिक(ब्लू कलर) बंद करने संबंधित नियम:
इसके अलावा जब हमने इस विषय पर गहराई से पड़ताल की तो हमें पता चला कि अगर आप अपनी रीड रिसीट बंद कर देते हैं तो ऐसे में मेसेज डिलीवर होने से लेकर रीड होने के बीच डबल टिक का रंग नहीं बदलेगा अर्थात मैसेज पढ़ लिए जाने के बाद भी डबल टिक का रंग ग्रे से ब्लू नहीं होगा। आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे रिसीवर द्वारा मैसेज पढ़े जाने के बाद भी मैसेज डिलीवर होने पर दिखने वाला ग्रे रंग का डबल टिक नीले रंग के डबल टिक में नहीं बदलता।
व्हाट्सऐप द्वारा निर्धारित टिक
व्हाट्सऐप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसपर केवल तीन तरह के टिक मार्क उपलब्ध हैं। जिनके बारे में अधिक जानकारी नीचे पढ़ी जा सकती है।
WhatsApp FAQ – Checking Read Receipts
Checking Read Receipts – Check marks will appear next to each message you send. Here’s what each one indicates: Message successfully sent. Message successfully delivered to the recipient’s phone. The recipient has read your message. In a group chat, the second check mark appears when all participants in the group have received your message.
हमारी पड़ताल में भ्रामक निकला दावा
जैसा कि आप ऊपर हमारी पड़ताल में पढ़ा जा सकता है कि आधिकारिक रूप से व्हाट्सऐप द्वारा केवल तीन तरह के टिक (एक सिंगल टिक और दो डबल टिक) निर्धारित किए गए हैं अतः तीन टिक या किसी भी अन्य टिक द्वारा सरकार द्वारा आपके व्हाट्सऐप पर नजर रखे जाने की खबर झूठी है।
Tools Used
Result: False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022