Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
कश्मीर को भारत से मुक्त कराने के लिए हजारों कश्मीरी महिलाएं सड़क पर उतरी। मीडिया और इंटरनेट पर पाबंदी के बावजूद एक देशभक्त ने यह वीडियो भेजा है। इसे पूरी दुनिया में वायरल करने का अनुरोध किया है।
Verification
घाटी से धारा 370 हटाने के बाद सोशल मीडिया में कई खबरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया गया है कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर के लोग सड़क पर उतरे और उन्होंने कश्मीर को भारत से मुक्त करने की मांग की।
मीडिया और इंटरनेट पूरी तरह से बंद होने के बावजूद एक देशभक्त ने यह वीडियो किसी तरह वायरल किया और उसे पूरी दुनिया में फैलाने का अनुरोध किया है।
वायरल पोस्ट की पुष्टि के लिए की गई पड़ताल के दौरान इसी तरह का एक और ट्वीट मिला।
Hundreds of thousands Kashmiris took street yesterday in Indian occupied Kashmir to liberate their land from India..
One of Kashmiris requested to spread this video all over the world as Indian media did not cover such a huge rally. So, please share it to world..#SaveKhasmir pic.twitter.com/yGDXgdacFn— yeny (@yeny0207) August 7, 2019
फेसबुक पर भी यही पोस्ट मिली जिसमें दावा किया गया है कि हजारों कश्मीरी महिलाओं ने कश्मीर को भारत से मुक्त करने के लिए मार्च निकाला।
कश्मीरी महिलाओं द्वारा प्रदर्शन को लेकर हमें शक था क्योंकि जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लागू होने से वहां पर इतनी संख्या में महिलाओं का एकसाथ आना संभव नहीं था। इसलिए हमने वायरल वीडियो में से कुछ स्क्रिनशाॅट्स निकाले और यांडेक्स की मदद से खोज शुरू की तो कई रिजल्ट्स सामने आए। इसमें युट्यूब पर मार्च 2019 में अपलोड किया यही वीडियो मिला जो बलोच साहेब नामक चैनल पर मौजूद था।
खोज के दौरान हमें एक और वीडियो मिला जो जिसमें कश्मीरी महिला आजा़दी के नारे लगी रही थी।
यह वीडियो दिसंबर 2018 में अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन मे लिखा है कि ‘दो किशोरों के अंतिम संस्कार के वक्त कश्मीर में महिलाओं का झुलूस निकला। वीडियो में टिकर चलाया जा रहा था कि दो विद्रोही किशोरों के अंतिम संस्कार के दौरान कश्मीरी महिलाओं ने झुलूस निकाला। दोनों लड़के 14 और 17 साल के थे।
गूगल में कुछ कीवर्डस की मदद से खोज करने पर alamy.com वेबसाइट पर 10 दिसंबर 2019 की खबर मिली जिसमे लिखा है कि भारत नियंत्रित कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के हाजिन इलाके में किशोर आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल महिलाएं।
वहीं हमें रायजिंग कश्मीर की एक खबर मिली जिसमें सुरक्षा बलों को साथ हुई मुठभेड़ में नाबालिग आतंकियों को मारने की जानकारी दी गई थी। इस वेबसाइट के मुताबिक मारे गए नाबालिगों का नाम मुदासिर रशीद पर्रे, (14) और साकिब बिलाल शेख (17) है।
इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल का है। भ्रामकता फैलाने के उद्देश्य से इसे गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है। धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू किए जाने से वहां पर इतनी भारी संख्या में महिलाओं का एक साथ आना संभव नहीं है।
Tools Used
Result
False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022