Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
हैलो, पुलिस महानिदेशक महाराष्ट्र, कृपया परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन के इस गंभीर मामले का संज्ञान लें या फिर नए नियम केवल आम नागरिकों पर ही लागू हैं?
Hello @DGPMaharashtra , please look into the serious traffic rules violation committed by Transport Minister @nitin_gadkari ji or are the new rules applicable on ordinary citizens only ? https://t.co/ecKZBLHsiv pic.twitter.com/R63K0ymlQt
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) September 3, 2019
Verification
ट्विटर पर राहुल गाँधी के पैरोडी अकाउंट Rofl Gandhi 2.0 ने महाराष्ट्र पुलिस के एक ट्विटर थ्रेड को कोट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते नजर आ रहें हैं। राहुल गांधी के इस पैरोडी अकाउंट द्वारा किये गए ट्वीट को अब तक हजारो बार लाइक और रीट्वीट किया जा चुका है। दरअसल नए यातायात नियमों की घोषणा के बाद से ही इस तरह की तस्वीरें कभी व्यंग्य तो कभी भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहीं हैं।
तस्वीर देखने में थोड़ी पुरानी लग रही थी और चूंकि आरोप सीधा परिवहन मंत्री पर लगा था इसीलिए हमनें इस दावे की पड़ताल करना शुरू किया। अपनी पड़ताल के दौरान हमनें सबसे पहले तस्वीर की वैधता जानने की कोशिश की। तस्वीर को गूगल पर सर्च करने के बाद हमें 24 अक्टूबर 2014 को The New Indian Express में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे इस तस्वीर का जिक्र है और साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि कैसे तब इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
इसी लेख में पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि गडकरी की यह तस्वीर RSS के नागपुर स्थित मुख्यालय की है।
इसी दौरान हमें NDTV के द्वारा Oct 25, 2014 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमें नितिन गडकरी को बिना हेलमेट के RSS मुख्यालय में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
नितिन गडकरी द्वारा जिस स्कूटी की सवारी की गई थी उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से हमनें और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की। परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर स्कूटी का नंबर सर्च करने पर पता चला कि स्कूटी सारंग गडकरी के नाम से रजिस्टर्ड है। बता दें कि सारंग गडकरी, नितिन गडकरी के पुत्र हैं।
ऐसी ही एक और तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। तस्वीर इस दावे के साथ पोस्ट की गई है “बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहा ये वही आदमी है जिसने हेलमेट न पहनने वालों पर चालान की राशि 10 गुना बढ़ाई है”.
बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहा ये वही आदमी है जिसने हेलमेट न पहनने वालों पर चालान की राशि 10 गुना बढ़ाई है
pic.twitter.com/NlYuGvYYm2— deepak (@budhwardee) September 4, 2019
पहली तस्वीर की ही तरह यह तस्वीर भी हमें पुरानी लगी अतः हमने नितिन गडकरी से संबंधित इस दूसरे दावे की पड़ताल शुरू की। हमनें सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर सर्च किया। गूगल सर्च में हमें Times Of India का एक लेख मिला जिसमे यह तस्वीर मौजूद है।
तस्वीर के नीचे इसका आशय बताते हुए यह लिखा गया है कि तस्वीर 16 फ़रवरी 2014 की है जब गडकरी नगरपालिका चुनाव के दौरान वोट देकर लौट रहे थे। अतः हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो चुका था कि नितिन गडकरी की बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की यह तस्वीर भी पुरानी है।
हमारी पड़ताल में भारतीय परिवहन मंत्रालय द्वारा नए नियमों की घोषणा के बाद वायरल हुई नितिन गडकरी की बिना हेलमेट की तस्वीरों के संबंध में किए जा रहा दावे भ्रामक निकलें।
Tools Used
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022