Claim–
क्रांतिकारी जय भीम साथियों, कहां मर गई वह सरकार है जो कहती थी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। बीजेपी राज में सबसे ज्यादा बेटियों पर अत्याचार।
Verification-
सोशल मीडिया पर एक इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट को करीब 100 बार रिट्वीट तो 200 से ज्यादा बार लाइक किया गया है। वीडियो में एक युवती को खून से सना हुआ बेहोशी हालत में जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है।
screenshot
हमने वीडियो की सत्यता जानने के लिए स्क्रीनशॉट की मदद से गूगल किया। लेकिन कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा जिससे वीडियो की प्रमाणिकता साबित की जा सकती हो।
पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो को यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो की एक क्लिप प्राप्त हुई।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था ‘प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा’ इसी कीवर्ड का प्रयोग करते हुए हमने गूगल में वीडियो को खोजा। इस दौरान हमें INA नामक एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लिंक प्राप्त हुआ जहां पूरी घटना का उल्लेख हुआ है। यह वीडियो अक्टूबर साल 2018 में अपलोड किया गया है।
INA न्यूज़ में किए गए उल्लेख की मदद से हमने खबर को गूगल पर खोजा। इस दौरान
अमर उजाला की वेबसाइट पर साल 2018 में प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में पूरी घटना को विस्तार से बताया गया है। घटना यूपी के इटावा जिलान्तर्गत थाना लवेदी की है। खबर के मुताबिक प्रेमी युगल स्थानीय काली देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। जहां एक नहर के किनारे युवक ने युवती पर प्राणघातक हमला किया और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक़ युवती का नाम प्रतीक्षा शाक्य और उसके प्रेमी का नाम संदीप दोहरे है।
वायरल दावे में बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। लेकिन हमारी पड़ताल में यह मामला बेहद निजी पाया गया। इस घटना का सूबे की सरकार से कोई लेना देना नहीं है। यह वीडियो करीब एक साल पुराना है।
Tools Used
- Google Search
- Invid Search
- YouTube Search
Result
Misleading