Authors
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.
Claim
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कमलेश तिवारी के मौत के बाद डांस कर मनाया जश्न। सुदर्शन न्यूज़ के संस्थापक सुरेश चव्हाणके ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा है कि “चोरों और आतंकियो की मौत का मातम मनाने वाला ओवैसी #कमलेश_तिवारी के बलिदान के बाद झूम कर नाचा।
चोरों और आतंकियो की मौत का मातम मनाने वाला ओवैसी #कमलेश_तिवारी के बलिदान के बाद झूम कर नाचा
ऐसे लगा कि जैसे इसका कोई मिशन सफ़ल हुआ हो.@myogiadityanath @AmitShah और @narendramodi जी, इसका बाहर रहना न जाने और कितने #KamleshTiwari
की हत्या की वजह बनेगा@aimim_national #BindasBol pic.twitter.com/bggFOvUHWU— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) October 20, 2019
Verification
अक्सर विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले सुदर्शन न्यूज़ के संस्थापक एवं मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके ने असदुद्दीन ओवैसी के डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है कि ओवैसी लखनऊ में हिन्दू समाज नेता कमलेश तिवारी की हत्या का जश्न मानते हुए डांस कर रहे थे. यह दावा सोशल मीडिया पर हजारों लोगों द्वारा लाइक और शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है दावा
इस खबर को ना सिर्फ सुरेश चव्हाणके बल्कि इसी दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है. ट्विटर पर यह दावा किस तरह फैल रहा है यह इस लिंक पर जाकर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी यह दावा काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी यह दावा शेयर किया गया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.
Log In or Sign Up to View
See posts, photos and more on Facebook.
क्या सच में ओवैसी ने किया डांस?
अब इसके बाद हमने ओवैसी के डांस के बारे में अपनी पड़ताल शुरू की. इसके लिए हमने “aimim chief performs a dance step” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया. जिसके बाद हमें उनके डांस से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली.
सर्च परिणामों में हमें ETV Andhra Pradesh द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमें यह बताया गया है कि ओवैसी ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के अंत में डांस किया. यह वीडियो ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया है.
ओवैसी ने नहीं किया डांस, स्पष्टीकरण देते हुए कहा पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘पतंग’ उड़ाने का अभिनय कर रहा था
इन्हीं सर्च परिणामों में से India Today पर प्रकाशित एक खबर के माध्यम से हमें यह भी पता चला कि ओवैसी ने वीडियो में डांस करने को अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह डांस नहीं कर रहे थे बल्कि अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह यानि पतंग उड़ाने का अभिनय कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे मीडिया ने उनकी सांकेतिक भाषा का गलत अर्थ निकालकर एक भ्रामक दावा फैला दिया. इस संबंध में थोड़ी और पड़ताल के बाद हमें ओवैसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया गया ANI में संपादक स्मिता प्रकाश का एक ट्वीट मिला जिसमे यह बताया गया है कि ओवैसी डांस नहीं कर रहे थे बल्कि अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पतंग को सांकेतिक रूप से प्रदर्शित कर रहे थे. ओवैसी ने अपने स्पष्टीकरण को प्रकाशित करने वाले अन्य मीडिया संस्थानों के भी ट्वीट्स को रीट्वीट किया है.
Our party symbol is a kite so after a political rally, I enacted pulling the string attached to a kite….Someone ran some audio to that action and said I danced, that is a misrepresentation I stay away from music, I don’t have such ‘shauq’: Asaduddin Owaisi about a viral video pic.twitter.com/ozFKT8RFgr
— Smita Prakash (@smitaprakash) October 19, 2019
AIMIM chief @asadowaisi explains that his ‘dance/Miyan Bhai’ video that got viral was not a dance but a the representation of kite — their electoral symbol. He says, “I have been away from music and I will be in the future.” At the end, he does the same gesture to a loud cheer pic.twitter.com/G0Dzlkhc1T
— TNIE Telangana (@XpressHyderabad) October 19, 2019
क्या कमलेश तिवारी की हत्या से ओवैसी के डांस का है कोई संबंध?
अब यह तो साबित हो चुका था कि ओवैसी ने डांस ही नहीं किया था तो सुदर्शन न्यूज़ के द्वारा कमलेश तिवारी की हत्या का जश्न मनाने वाला दावा तो गलत साबित हो चुका था पर कुछ अन्य तथ्यों की तलाश में हमने अपनी पड़ताल जारी रखी. अपनी पड़ताल के इस आखिरी चरण में हमारा मकसद ओवैसी के डांस और कमलेश तिवारी की हत्या के बीच के संबंध को समझना था. इसके साथ साथ हमने यह भी जानने का प्रयास किया कि कमलेश तिवारी की हत्या कब हुई थी. हमें Live Hindustan में प्रकाशित कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संबंधित लेख से कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में पता चला. हमने यह ढूंढने का प्रयास किया कि ओवैसी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पहली बार कब वायरल हुआ था. यह जानने के लिए हमने गूगल पर “Owaisi dancing” कीवर्ड के साथ सर्च परिणामों को 16 से 17 अक्टूबर के बीच सीमित कर सर्च किया.
ओवैसी ने 17 अक्टूबर को किया डांस जबकि 18 अक्टूबर को हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
सर्च परिणामों में हमें सबसे पहले ANI का ट्वीट मिला जिसमे यह साफ़-साफ़ बताया गया है कि ओवैसी 17 अक्टूबर को डांस कर रहे थे जबकि कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को हुई थी.
Maharashtra: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi performs a dance step after the end of his rally at Paithan Gate in Aurangabad. (17.10.2019) pic.twitter.com/AldOABp2yd
— ANI (@ANI) October 18, 2019
ओवैसी पहले भी कर चुके हैं पतंग उड़ाने का अभिनय
आपको बता दें कि ओवैसी ने पार्टी समर्थकों के आग्रह पर 16 अक्टूबर को भी अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह यानि पतंग उड़ाने का सांकेतिक प्रदर्शन किया था जिसे एक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है.
हमारी पड़ताल में यह साबित हो गया कि ओवैसी ने कमलेश तिवारी की हत्या का जश्न मनाने के लिए डांस नहीं किया था.
Tools Used
- Google Search
- Twitter Advanced Search
- YouTube Search
- InVid
Result: Misleading
(अगर आपको इस लेख में कोई गलती नज़र आती है या आपके पास ऐसी कोई जानकारी है जो आपको लगता है सही नहीं है तो हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.