Claim-
Imran Khan internal plan Exposed Private Conversation leaked .
Imran Khan : Manmohan aa gya ?
Women Minister : Ha, Sidhu ko rok rhe the
Imran Khan : Usse(Sidhu) Hero bnayenhe
Women Minister : Ha wo saare Channels ki headline bnegi
हिंदी अनुवाद-
इमरान खान आंतरिक योजना उजागर निजी वार्तालाप लीक हो गया।
इमरान खान : मनमोहन आ गया ?
महिला मंत्री :- हा, सिद्धू को रोक रहे थे
इमरान खान :-उसे (सिद्धू )हीरो बनेंगे।
महिला मंत्री :- हा वो सरे चैनल्स की हैडलाइन बनेगी।
Verification-
करतारपुर उद्घाटन के दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की शूट हुई एक वीडियो उद्घाटन के बाद से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में इमरान खान अपने मंत्रिमंडलीय सदस्यों के साथ एक बस में सवार होकर करतारपूर कॉरिडोर का मुआयना कर रहे हैं।
मुआयना करने के दौरान हुई गुफ्तगू में इमरान खान अपने एक मंत्री से पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बारे “हमारा सिद्धू कहाँ है” यह कहकर पूछते हैं और उसके बाद भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में पूछते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस पूरी घटना के वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ‘तजिंदर पाल सिंह बग्गा’ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इमरान खान के इरादों का सनसनीखेज खुलासा बताकर शेयर किया है। इसके साथ ही एक और ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां नवजोत सिंह सिद्धू के इमरान खान की टीम में का बताने की कोशिश की गयी है।
हमने घटना की जाँच के लिए वीडियो को गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजना आरम्भ किया। इस दौरान पंजाब तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो में इमरान खान ‘नवजोत सिंह सिद्धू’ के बारे में पूछते हुए बोलते हैं कि “हमारा सिद्धू किधर है।” लेकिन वीडियो में मनमोहन सिंह का नाम नहीं लिया गया है। इसके साथ ही हमें
the print की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख में वायरल वीडियो अपलोड हुआ है। बतौर लेख, इमरान खान ने मनमोहन सिंह के बारे में बात नहीं की।
मामले को बारीकी से खोजने पर हमें पाकिस्तान की समाचार एजेंसी के चैनल पर पूरे समारोह का 29 मिनट 19 सेकंड का वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो की जाँच करने पर पता चला कि इमरान खान ने अपने सहयोगी सदस्य डॉ. फिरदौस आशिक़ अवान से व्यंग्यात्मक तौर पर पूछा कि ‘हमारा सिद्धू किधर है’ उसके बाद इमरान खान ने खुद के बयान को दोहराते हुए बोला “मैं ‘हमारा’ बोल रहा हूँ ” उसके बाद सदस्यों में से किसी एक ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू को रोक लिया गया है। जिस पर डॉ. फिरदौस आशिक़ अवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सिद्धू को वहां रोकेंगे तो कल मीडिया की हेडलाइन बन जायगा। इसके बाद सामान्य तौर पर पूछा कि ‘मनमोहन आ गया’। इस वीडियो को देखने पर ऐसा कुछ नहीं प्राप्त हुआ जिसे हम सनसनीखेज खुलासा कह सकें।
Tools Used
- Google Search
- YouTube Search
Result- Misleading