मंगलवार, नवम्बर 19, 2024
मंगलवार, नवम्बर 19, 2024

Homeहिंदीकुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति की मौत सहित सोशल मीडिया में वायरल...

कुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति की मौत सहित सोशल मीडिया में वायरल हुई कई तस्वीरें, यहां पढ़ें पूरी पड़ताल

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Claim:

 

The richest man in Kuwait Nassi Al Kharki has passed away. Check out all his treasures and assets…. He can’t carry a single thing with him. This is a grim reminder to all

 

हिंदी अनुवाद:

 

कुवैत के सबसे अमीर आदमी नसी अल खर्की का देहावसान हो गया है। उनकी धन सम्पदा देखें, वो अपने साथ कुछ भी ना ले जा सके। यह सभी के लिए एक गंभीर रिमाइंडर है।

 

Verification:

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है की कुवैत के सबसे अमीर आदमी नस्सी अल खर्की का देहांत हो गया है और वह अपनी सारी धन सम्पदा में से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जा सका। इस तरह के वायरल दावों की एक खासियत होती है कि इनमे कोई भी हिंसक, जातिगत या सांप्रदायिक अपील नहीं होती बल्कि एक भावनात्मक और विनम्र निवेदन होता है और इस वजह से हम बिना सोचे समझे इस तरह के दावे आगे शेयर करते जाते हैं फिर हमारी मित्रता सूची या फॉलोवर्स लिस्ट में मौजूद लोग भी हम पर यकीन कर दावे को शेयर कर देते हैं और इस तरह भावनात्मक दावे कम समय में ही काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं।

वायरल पोस्ट में यह भी बताया जा रहा है कि किस तरह यह तस्वीरें हम सभी के लिए भी एक सीख देने का जरिया हैं कि हम पूरी जिंदगी नाना प्रकार के सही और गलत रास्ते अपनाकर धन संजोते हैं पर देखिये कैसे मृत्यु के बाद हम उस पूरी धन संपदा में से कुछ भी लेकर नहीं जा पाते। दावे को अनेकों यूजर्स द्वारा शेयर होता देख हमने इसका सच जानने का प्रयास किया।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दावा

 

सोशल मीडिया पर यह दावा काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

ट्विटर पर इसी तरह के अन्य दावे इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।साथ ही फेसबुक पर भी वायरल दे को इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं। 

वायरल दावे की पड़ताल

 

 

हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले उस तस्वीर को गूगल पर सर्च किया जिसमे एक व्यक्ति मृत अवस्था में दिखाया गया है जिसे कुवैत का सबसे अमीर आदमी नस्सी अल खर्की बताया जा रहा है। तस्वीर को गूगल सर्च करने पर हमें कई परिणामों के बीच MailOnline में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे उक्त तस्वीर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।

 

त्रिनिदाद और टोबैगो का रियल-एस्टेट कारोबारी निकला कुवैत का सबसे अमीर बताया जाने वाला मृत व्यक्ति

 

MailOnline में प्रकाशित इस लेख के माध्यम से हमें पता चला कि उक्त व्यक्ति कुवैत का सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है बल्कि यह तस्वीर त्रिनिदाद और टोबैगो के एक करोड़पति रियल-एस्टेट कारोबारी की है जिसकी पिछले वर्ष मार्च महीने में हत्या कर दी गई थी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ा जा सकता है।

 

Man is adorned with gold and doused with champagne before cremation

Sheron Sukhedo, 33, was gunned down in a drive-by shooting last week The millionaire real estate mogul and used car dealer was laid to rest on Friday He was laid in an gold casket and adorned with huge amounts of jewellery Sukhedo was escorted from his funeral to where he was cremated in a Bentley A young Trinidadian man was doused in Moet champagne before being cremated following a funeral service where he was laid in a gold casket wearing $100,000 worth of jewellery.

 

अपनी पड़ताल के दौरान हमें यूट्यूब पर अपलोडेड एक वीडियो मिला जिसमे त्रिनिदाद और टोबैगो के इस करोड़पति व्यवसायी के मृत्यु से जुड़ी अन्य जानकारियां दी गई है। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

 

 

अतः हमारी पड़ताल में इस तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला।

कौन है कुवैत का सबसे अमीर व्यक्ति

 

तस्वीर में जिस व्यक्ति को कुवैत का सबसे अमीर आदमी नसीर अल खरफी बताया जा रहा था वो दरअसल त्रिनिदाद और टोबैगो का एक कारोबारी निकला इसलिए हमने आगे अपनी पड़ताल में यह पता लगाने का प्रयास किया कि कुवैत का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है। अपनी पड़ताल के इस चरण में हमें फ़ोर्ब्स में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे नसीर अल खरफी के सम्पति की जानकारी दी गई है।

Nasser Al-Kharafi & family

Nasser Al-Kharafi & family – #77 Billionaires

 

पोस्ट में मौजूद अन्य तस्वीरों की पड़ताल

 

वायरल पोस्ट में कुल 6 तस्वीरें हैं। अब हमने पोस्ट में मौजूद अन्य तस्वीरों की एक-एक कर पड़ताल शुरू किया. 

यॉट, जेट और कार वाली तस्वीर का सच

 

 

 

इस तस्वीर में 3 तस्वीरें मौजूद हैं। सबसे पहले हमने बाह्य टूल्स की सहायता से जेट की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। जिसके बाद हमें पता चला कि यह तस्वीर एक Dassault Falcon 900EX है। इस तस्वीर से संबंधित एक लेख हमारे हाथ लगा जिसमे इसके बारे में अधिक जानकारी दी गई है।

 

Golden Dassault Falcon 900EX at Genoa Airport.jpg

From Wikimedia Commons, the free media repository

 

तस्वीर में मौजूद यॉट का सच

 

 

तीन तस्वीरों के इस कोलाज से यॉट की तस्वीर को क्रॉप कर रिवर्स सर्च करने पर हमें यह पता चला कि इस तरह के यॉट की कई तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं। ऐसा ही एक यॉट निचे ट्वीट में देखा जा सकता है।

 

तस्वीर में दिखाई गई कार का सच

 

 

तस्वीर में दिखाई गई कार को रिवर्स सर्च करने पर यह तस्वीर एक वेबसाइट पर मिली जहाँ इस कार के बारे में अधिक जानकारी दी गई है।

 

Gold Fields and Lefroy on a roll with drilling results – they keep getting better – Stockhead

Special Report: Recent drilling has quadrupled the strike length of the Zanex gold trend at the Western Lefroy Joint Venture to 4km – and there’s a lot more to come. Major miner Gold Fields (NYSE:GFI) is hunting for elephants at Western Lefroy, right next to the 15moz St Ives gold camp near Kalgoorlie.

 

अपनी पड़ताल के दौरान हमें कार की तस्वीर से मिलती-जुलती एक और तस्वीर मिली।

 

Pinterest

undefined

 

रत्नजड़ित सीढ़ियों की तस्वीर 

 

 

रत्नजड़ित सीढ़ियों की तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें यह तस्वीर इंटरनेट पर कई जगह मिली लेकिन इस तस्वीर के बारे में कोई विश्वनीय स्रोत नहीं मिला।

 

गोल्ड बार की तस्वीर का सच

 

 

गोल्ड बार की तस्वीर हमें एक वेबसाइट पर मिली जिसमे इसके बारे में अधिक जानकारी दी गई है।

 

వివిధ మార్కెట్లలో బంగారం, వెండి ధరలు

వివిధ మార్కెట్లలో సోమవారం బంగారం, వెండి ధరలు ఇలా ఉన్నాయి. 24 క్యారెట్ల బంగారం 10 గ్రాముల ధర చెన్నైలో రూ.37,690, హైదరాబాదులో రూ.37,990, విశాఖపట్నంలో రూ.39,090, ప్రొద్దుటూరులో రూ.37,200 గా ఉంది. ఇక 22 క్యారెట్ల ఆభరణాల బంగారం 10 గ్రాముల ధర చెన్నైలో రూ.36,120, హైదరాబాదులో రూ.36,180, విశాఖపట్నంలో రూ.35,960, ప్రొద్దుటూరులో రూ.34,440 గా ఉంది. వెండి కిలో ధర చెన్నైలో రూ.51,400 కాగా, హైదరాబాదులో రూ.47,300, విశాఖపట్నంలో రూ.48,100, ప్రొద్దుటూరులో రూ.47,100 వద్ద ముగిసింది.

 

काली बुगाती कार का सच

 

काली बुगाती कार हमें एक वेबसाइट पर मिली जहाँ इस तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी दी गई है।

 

BUGATTI Chiron – Salon de Genève 2016 – Motorlegend.com

Loïc Bailliard le 29/02/2016 Après avoir changé notre perception des possibilités d’une automobile avec la Veyron, Bugatti repousse encore les limites en présentant la Chiron à Genève. Il y a 11 ans naissait la voiture de tous les superlatifs. La plus puissante, la plus rapide, la plus chère, la plus exclusive : la Bugatti Veyron.

 

भ्रामक निकला कुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति के निधन का यह दावा

 

हमारी पड़ताल में कुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति के निधन की यह तस्वीर भ्रामक निकली। इन तमाम पोस्ट्स में प्रयोग की अन्य तस्वीरें किसी विश्वनीय स्रोत के माध्यम से नहीं मिली अतः उनपर हमारी पड़ताल जारी रहेगी और किसी भी ठोस सूचना के बाद लेख को अपडेट किया जाएगा।

 

Tools Used

  • Google Reverse Image Search
  • Google Search
  • Twitter Advanced Search
  • Facebook Search

 

Result: Partially False

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Most Popular