Claim
Driving through a Highway in Brazil along with Amazon forest on fire… Save trees and forest
सोशल मीडिया ट्विटर के एक हैंडल से अमेज़न जंगल में लगी आग का दावा करने वाला एक वीडियो शेयर किया गया है। यह इंग्लिश में है लिहाज़ा हमने अपने पाठकों की सुगमता के लिए इसका हिंदी अनुवाद किया है।
(हिंदी अनुवाद)
हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त ब्राज़ील के अमेज़न जंगल में लगी आग। पेड़ और जंगल बचाओ।
Verification-
अमेज़न जंगल में लगी भीषण आग से सम्बंधित एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वीडियो में किसी हाईवे किनारे स्थित जंगल में लगी आग से निकलने वाले भयंकर धुएं को देखा जा सकता है। क्लिप को ट्विटर पर शेयर करने वाले का दावा है कि इसमें दिख रही आग अमेज़न के जंगल की है जहां वह कार ड्राइव करते हुए अपने गंतव्य को जा रहा है।
अमेज़न में लगी आग को लेकर कई भ्रामक सन्देश सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं लिहाज़ा इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसे जानने के लिए पड़ताल आरम्भ की। वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लेकर हमने गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान यूट्यूब पर वायरल वीडियो का एक लिंक प्राप्त हुआ।
वीडियो में बोली जा रही भाषा हमारी समझ में नहीं आ रही थी लिहाज़ा गूगल ट्रांसलेट की मदद ली। ट्रांसलेशन से पता चला कि यह वीडियो अमेज़न के जंगलों का नहीं बल्कि यूएस के कैलिफ़ोर्निया का है।
वीडियो के कैप्शन का ट्रांसलेशन करने के बाद
‘फायर इन कैलिफ़ोर्निया’ जैसे कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान
Forumdaily नामक वेबसाइट पर साल 2018 में प्रकाशित कैलिफ़ोर्निया में लगी आग का वीडियो प्राप्त हो गया।
साल 2018 में कैलिफ़ोर्निया के जंगलो में लगी भीषण आग का पूरा उल्लेख
Theatlantic.com के 10 अगस्त 2018 में प्रकाशित एक लेख में किया गया है।
हमारी पड़ताल में पता चला कि एक बार फिर से अमेज़न जंगल में लगी आग के नाम पर सोशल मीडिया में भ्रामक वीडियो शेयर किया गया है।
Tools Used
- Google Search
- Reverse Image Search
Result– Misleading