Claim-
यह एक खुला रहस्य है, राहुल गाँधी को यह एक खुला रहस्य है @राहुल गांधी अमेरिकी हवाई अड्डे पर ड्रग्स और भारी मात्रा में डॉलर के साथ पकड़े गए थे, जैसा कि इस समाचार पत्र में बताया गया है। अफसोस की बात है, #AtalBihariVajpayee ने उसे बचाया, PMO के #BrajeshMishra के दबाव के कारण।
Verification-
ट्विटर पर एक ब्लू टिक वाले सामाजिक कार्यकर्ता के अका उंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। जहाँ RBI के पूर्व निदेशक द्वारा किया गया एक ट्वीट पोस्ट किया गया है। ट्वीट में एक अख़बार की कटिंग शेयर की गयी है जहां यह बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे को बोस्टन एयरपोर्ट में यूएस डॉलर और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसे बाद में भारतीय दूत से बात करने के बाद छोड़ा गया था।
दावे में दिए गए स्क्रीनशॉट को देखने के बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले हमने गूगल पर डेट चेंज करने वाले टूल का इस्तेमाल कर अख़बार की कटिंग में लिखी दिनांक से अपनी खोज की तो पता चला कि स्क्रीनशॉट से मिलती-जुलती खबर साल 2001में कुछ जगह प्रकाशित की गई थी।
लेकिन खोज में वायरल दावा न प्राप्त हो कर एक दूसरा दावा प्राप्त हुआ। जहां यह बताया जा रहा था कि राहुल गाँधी अपनी महिला मित्र के साथ ‘बोस्टन हवाई अड्डे’ पर रोके गए थे।
अब इस खबर के प्राप्त होने पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना आरम्भ किया। इस दौरान हमें
Alt news और
The Quint की वेबसाइट पर वायरल दावे की जाँच पर प्रकाशित लेख प्राप्त हुए। इन लेखों के मुताबिक यह अख़बार की कटिंग फ़र्ज़ी है, जिसे गूगल पर
www.fodey.com नामक वेबसाइट से लिया गया था। Alt news पर इस अख़बार की कटिंग बनाने का पूरा वीडियो भी शेयर किया गया है।
इन लेखों को पढ़ने के बाद
newchecker.in की पड़ताल में यह साबित हुआ कि वायरल दावा फेक है यह एक बार पहले भी वायरल हो चुका है जिसे इन दिनों दोबारा शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
Google Search
Result-Fake