Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
गाय को जिंदा पकड़कर उसके पैर काटकर चमड़ी उधेड़ ली जाती है। यह तो मात्र उदाहरण है लेकिन हकीकत तो इससे भयानक है। गौहत्या पर कानून कब बनेगा? इस दावे के साथ एक तस्वीर वायरल की जा रही है।
दर्द क्या होता है जरा इस गाय को देखकर ही महसूस कर लो
जिसे जिंदा पकड़कर उसके पैर काटके उसकी चमड़ी को उधेड़ा जा रहा है
ये तो सिर्फ उदाहरण बनके रह गया बाकी हकीकत तो उससे भी बड़ी भयानक है
गौ हत्या पर कानून कब बनेगा ?@narendramodi @peta @PetaIndia pic.twitter.com/wEyDwTiPUf
— Pagal Nevla #Saffron (@Iam_thakurs) August 2, 2019
Verification
सोशल मीडिया में गाय के पैर काटकर, उसकी खाल उधेड़ रहे कुछ लोगों की फोटो वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत में गोहत्या कानून न बनाने की वजह से इस तरह की भयानक तस्वीरें देखने को मिल रही है। इस दावे की हमनें पड़ताल करने की कोशिश की तो ट्विटर पर यही दावा करने वाला एक और ट्वीट मिला।
दर्द क्या होता है जरा इस गाय को देखकर ही महसूस कर लो
जिसे जिंदा पकड़कर उसके पैर काटके उसकी चमड़ी को उधेड़ा जा रहा है
ये तो सिर्फ उदाहरण बनके रह गया बाकी हकीकत तो उससे भी बड़ी भयानक है
गौ हत्या पर कानून कब बनेगा ?@narendramodi @peta @PetaIndia pic.twitter.com/wEyDwTiPUf
— Pagal Nevla #Saffron (@Iam_thakurs) August 2, 2019
इस ट्वीट में किए गए दावो को लेकर हमनें खोज को जारी रखा तो एक और ट्वीट मिला जिसमें यही तस्वीर साझा की गई थी।
Imagine having your skin and limbs stolen from you while you are still alive! The agony that must have been felt by this poor animal is incomprehensible! #GoVegan #AnimalRights pic.twitter.com/VrBEzKk7n1
— Zucchinisaurus Ⓥ (@Zucchinisaurus) March 20, 2019
लेकिन इसमें कही पर भी यह तस्वीर का भारत से होने का जिक्र नहीं मिला। इसी तस्वीर को गूगल में सर्च किया तो कई रिजल्ट्स सामने आए।

इस परिणाम में हमें theboldcorsicanflame नामक एक ब्लाॅग मिला जिसमें दावा किया गया था कि यह तस्वीर चीन से है। ब्लाॅग में यह भी कहा गया है कि यह तस्वीर फैशन उद्योग की सच्चाई है। जब आप चमड़े से बने फैशनेबल हैंडबैग, जूते या वस्तु खरीदते है तो आपको पता होना चाहिए कि यह उत्पाद क्रूरता की नींव पर खड़ा है।
इस तस्वीर के बारे में हमनॆं और ज्यादा जानना चाहा। बारीकी से खोजने पर हमें इस तस्वीर को लेकर कई रिजल्टस मिले। जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।
24hourslaughter.blogspot.com पर यही तस्वीर देखने को मिली जो 3 सितंबर 2016 को अपलोड की गई है। इस ब्लाॅग में दावा किया गया है कि यह तस्वीर चीन की है।
हमें यह तस्वीर एक और ब्लाॅग The Jibber Jabber Journal में मिली जो दो साल पहले लिखा गया है।
इससे साफ होता है कि यह तस्वीर चीन की है और काफी पुरानी है। इसे भारत में पहले भी गलत तथ्यों के साथ वायरल किया जा चुका है।
Tools Used
Result- False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022