रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीदिल्ली विधानसभा चुनाव में हार जीत के आंकड़े को लेकर बीजेपी सांसद...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार जीत के आंकड़े को लेकर बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया में फैलाया झूठ

Claim:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर 100 से कम वोटों से चुनाव हार गई है। 19 सीटों पर 1000 वोट, 9 सीटों पर 2000 वोट। जबकि जीती गई सीटों में इसे जोड़ें तो 8 और यह 44 सीटों पर आता है लेकिन 3 प्रतिशत अधिक मतदान पूरे खेल को बदल सकता था। 

 

Verification:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी 100 से कम मतों से 8 सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गई। 8 सीट; 1000 वोट 19 सीटों पर; जबकि 19 सीटों पर2000 वोट। अगर हम मौजूदा सीटों में इन सीटों को जोड़ दें तो बीजेपी ने 44 सीटें जीती थीं। 

कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल संदेश को साझा किया है। कई यूजर्स ने सत्यदेव पचौरी द्वारा साझा किए गए झूठे आंकड़ों को शेयर किया है। लेकिन आंकड़ों के वायरल होने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। 

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर कानपुर के बीजेपी सांसद द्वारा साझा किए गए दावे को खंगाला। खोज के दौरान हमने पाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार भूपिंदर सिंह जून (Bhupinder Singh Joon) ने सबसे कम मार्जिन वाली जीत हासिल की। भूपिंदर सिंह जून ने सिर्फ 753 मतों के कम मार्जिन के साथ 57,271 मत हासिल कर अपनी पार्टी के लिए सीट बरकरार रखी। भूपिंदर सिंह जून ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार सत प्रकाश राणा (Sat Prakash Rana) को हराया, जिन्होंने 56,518 वोट हासिल किए। बीजेपी के अभय वर्मा द्वारा लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र में दूसरा सबसे कम अंतर दर्ज किया गया, जिन्होंने 880 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

पड़ताल के दौरान हमें निर्वाचन क्षेत्र के विजेताओं से संबंधित मार्जिन पर Business Standard की रिपोर्ट मिली। खोज में हमने पाया कि आम आदमी पार्टी 1,000-10,000 मतों के अंतर से 10 सीटें जीतने में सफल रही जबकि उसने 23 सीटें 10,000-20,000 मतों के अंतर से जीतीं वह 20,000 सीटों के अंतर से 24 सीटें जीतने में सफल रही यानि 50,000 से अधिक वोट। जबकि इसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से 3 सीटें जीतीं, जिसमें एक सीट के लिए वोटों का मार्जिन 75,000 वोट का आंकड़ा पार कर गया।

Delhi elections: AAP’s victory margins show that it wasn’t a close contest

The Aam Aadmi Party (AAP) registered a landslide victory once again in the recently concluded Delhi Assembly polls with the party winning 62 seats in the 70-member assembly while its rival Bharatiya Janata Party (BJP) settling on 8 seats, and Congress drawing a blank yet again.

हमारी पड़ताल में हमने जाना कि कानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा साझा किए गए संदेश में कोई सच्चाई नहीं है। लोगों को भ्रमित करने के लिए फेसुबक और ट्विटर पर वायरल हो रहे आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर साझा किया जा रहा है।  

Tools Used:

Google Keywords Search 

Result: Misleading 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular