Authors
Claim
दिल्ली हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अब अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई है।
Verification
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद कई तरह की ख़बरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। फेसबुक, ट्विटर और शेयरचैट पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा में घायल हुए DCP अमित शर्मा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन अब अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई है।
फेसबुक पर वायरल दावे को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है जिन्हें यहां देखा जा सकता है।
“दुखद खबर”
कांस्टेबल रतनलाल के बाद डीसीपी अमित शर्मा भी नहीं रहे#दिल्ली_दंगा
शत शत नमन
8 हिंदु की मौत 70 घायल 100 से ज्यादा हिंदुओं के घरों को आग लगाई
तो बोलो मिलकर सब
हिन्दू मुस्लिम भाई भाई— टीम अनुज बाजपेई (@Real_laxma) February 25, 2020
“दुखद खबर”
कांस्टेबल रतनलाल के बाद डीसीपी अमित शर्मा भी नहीं रहे
शत शत नमन #ArrestRanaAyubb— अमरचन्द मौर्य – भगवा धारी रक्षक (@acmaurya66) February 25, 2020
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमने न्यूज़ एजेंसी ANI का आधिकारिक ट्विटर हैंडल देखा। जहां हमें ANI द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जो कि 25 फरवरी को किया गया था। ट्वीट में जानकारी दी गई थी कि दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार को 2 गुटों के बीच हुई हिंसा के दौरान घायल हुए शाहदरा के DCP अमित शर्मा बेहोश हो गए थे। सोमवार को हुई सर्जरी के बाद डॉक्टर ने उनको खतरे से बाहर बताया है।
Delhi: Shahdara DCP Amit Sharma, who was injured during clashes between two groups in Gokulpuri yesterday, is now conscious. He underwent a surgery last night at a hospital and his CT Scan was done this morning. He is safe and out of danger. https://t.co/PGnqb5R6BO pic.twitter.com/bm9JnmkiAX
— ANI (@ANI) February 25, 2020
खोज के दौरान हमें अमर उजाला का एक लेख भी मिला। लेख से हमने जाना कि दिल्ली हिंसा में घायल हुए शाहदरा DCP अमित शर्मा को डॉक्टरों ने सुरक्षित और खतरे से बाहर बताया है।
दरअसल दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले DCP अमित शर्मा नहीं है बल्कि जिनकी मौत हुई है वो IB के कर्मचारी अंकित शर्मा हैं। उनका शव बुधवार को बरामद किया गया था।
दिल्ली हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए शाहदरा DCP अमित शर्मा को लेकर किए जा रहे दावे को हमारी पड़ताल में हमने गलत पाया है। अमित शर्मा की हालत अब पहले से बेहतर है। फेसबुक, ट्विटर और शेयरचैट पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
Tools Used
- Twitter Search
- Google Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)