Authors
Claim
चंद्रयान-2 सैटेलाइट हुआ लांच।
Verification
प्रसिद्द तमिल समाचारपत्र Dinamalar ने आज के अपने एडिशन के पहले पेज पर खबर छापी ‘சந்திராயன்-2 விண்கலம் விண்ணில் ஏவப்பட்டது’, जिसका हिंदी में मतलब है, ‘चंद्रयान-2 सैटेलाइट हुआ लांच’।
समाचार पत्र के पाठकों ने इसे पढ़ने के बाद इसे पत्र की लापरवाही बताते हुए फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर इसकी तस्वीर शेयर करना शुरू कर दिया।
पॉलिटिकल सटायर वाले पेज அரசியல் நையாண்டி ने इसे अपने वॉल पर शेयर करते हुए लिखा कि इस मैगज़ीन पर पैसे खर्च करना पागलपन होगा (तमिल में लिखे कैप्शन का संक्षेप अनुवाद)।
हमने चंद्रयान से जुड़ी ख़बरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें The Times of india , The Hindu, NDTV व अन्य समाचार माध्यमों की ख़बरें प्राप्त हुईं।
ख़बरों के मुताबिक चंद्रयान के प्रक्षेपण को किसी तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया है।
A technical snag was observed in launch vehicle system at 1 hour before the launch. As a measure of abundant precaution, #Chandrayaan2 launch has been called off for today. Revised launch date will be announced later.
— ISRO (@isro) July 14, 2019
Chandrayaan-2 launch called off due to technical snag
Read @ANI Story | https://t.co/DPTy9xLLFd pic.twitter.com/tPs6lJxF7h
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2019
खबर की तह तक जाने के लिए हमारी टीम ने Dinamalar में छापी गई खबर के बारे में जानना चाहा तो पता चला कि आधी रात में इस खबर को चेन्नई के एडिशन में छाप दिया गया था और जैसे ही उन्हें इसके प्रक्षेपण के रुकने की खबर मिली, उन्होंने तमिलनाडु के बाकी जिलों में इसे छपने से रोक लिया। हालांकि चेन्नई में गलत हेडलाइन वाले ये अखबार लोगों तक पहुंचे।
सोशल मीडिया में खबर के वायरल होने के बाद Dinamalar ने इस खबर को हटा लिया है।
Tools Used:
- Google Keywords Search
- Facebook Search
Result- Misleading