रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीपश्चिम बंगाल में हुई रेप की शर्मनाक घटना सोशल मीडिया में वायरल,...

पश्चिम बंगाल में हुई रेप की शर्मनाक घटना सोशल मीडिया में वायरल, यहां पढ़ें पूरी पड़ताल

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Claim

Majidur Rahaman asked a girl to visit Kaldighi Diagnostic Centre of Gangarampur for her check up. Next day the body of the girl found slained and half  naked. The girl Jaba Roy hails from Rajbangshi Community, was ill.

(हिंदी अनुवाद)

मजीदुर रहमान ने युवती से गंगारामपुर के कलदीघी सेंटर में चेकअप करवाने को कहा। दूसरे दिन युवती का शरीर अर्धनग्न अवस्था में प्राप्त हुआ। युवती का नाम जबा रॉय है जो की राजबंशी समाज से है।

Verification

सोशल मीडिया पर newschecker.in की टीम को एक ट्वीट मिला जिसे अब तक 500 से अधिक रिट्वीट तथा लाइक किया जा चुका है। ट्वीट में एक युवती की तस्वीर को पोस्ट कर दावा किया गया है कि, युवती को चेकअप करवाने के लिए एक मुस्लिम युवक (मजिदुर  रहमान) ने गंगा-राम के कलदीघी डायग्नोस्टिक सेंटर में जाने की सलाह दी। जहां अगले दिन युवती का शरीर अर्धनग्न अवस्था में प्राप्त हुआ।

हमने दावे का सच जानने के लिए अपनी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले हमने गंगा-राम कलदीघी डायग्नोस्टिक के बारे में गूगल पर खंगाला। खोज में पता चला की घटना बंगाल के दिनाजपुर जिले की है।

कीवर्ड्स से खबर को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें बंगाली भाषा की वेबसाइट कोलकाता टाइम्स पर एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक दिनाजपुर के गंगारामपुर इलाके में युवती के साथ हुए संगीन अपराध  का उल्लेख दिया है, जिसके विरोध में 13 सितंबर को धरना प्रदर्शन भी हो रहें हैं।

ट्विटर पर वायरल दावे की तह तक जाने के लिए Newschecker की टीम ने स्थानीय पुलिस थाने बुलरघाट में इस नंबर पर (03522255651) संपर्क साधा लेकिन वहां के पुलिस कर्मियों से कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद हमने स्थानीय थाना द्वारा दिए गए नंबर(3522255321) पर पुलिस कप्तान से सम्पर्क किया। मौके पर एस पी मौजूद नहीं थे इसलिए उनके जनसंपर्क अधिकारी से मामले की जानकारी प्राप्त हुई। बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी उनके पास नहीं लेकिन घटना सत्य है।

ट्वीट में किया गया दावा हमारी पड़ताल के दौरान सही पाया गया हालांकि अभी तक पोस्ट में मौजूद चित्र के बारे में हमें सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके लिए स्थानीय जिला पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है आगे अपडेट किया जाएगा।

Tools Used

  • Google search
  • Phone call verify

Result: True

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular