रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीपी चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने वाले जज ओपी सैनी को लेकर...

पी चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने वाले जज ओपी सैनी को लेकर वायरल हुआ भ्रामक दावा, यहाँ पढ़ें पूरी पड़ताल

Authors

After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.

Claim

पी.चिदम्बरम को जमानत देने वाले जज ओ.पी सैनी के बेटे अंगद सैनी पंजाब में कांग्रेस के विधायक है।

 
Verification
 
एक ट्विटर हैंडल द्वारा एक पोस्ट के जरिये दावा किया गया है कि पी. चिदंबरम को जमानत देने वाले जज ओ.पी सैनी पंजाब में कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी के पिता है। 
 
 
 
 
 
हमनें इस ट्वीट को लेकर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि सोशल मीडिया में यही दावा करने वाले कई सन्देश शेयर किये गए हैं। 
 
 
 
इन ट्वीट्स में किए दावों के अनुसार हमनें पड़ताल को आगे बढ़ाया। हमें जानना था कि क्या सच में जेपी सैनी नामक जज ने चिदम्बरम को जमानत दिलाई थी या नहीं। इसके लिए गूगल में कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोज की तो हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट में 5 सिंतबर को प्रकाशित एक खबर मिली। जिसमें लिखा गया है कि दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती को बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत दे दी।
 
विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने चिंदबरम तथा उनके बेटे को राहत दे दी और उन्हें मामलों की जांच में शामिल होने का निर्देश दिया।
 
इस बारे में जनसत्ता में भी खबर प्रकाशित हुई थी।  
 
 
 
 
विशेष जज ओ.पी सैनी द्वारा पी. चिंदबरम को जमानत देने की खबर सही थी। लेकिन अब यह जानना था कि ओपी सैनी, विधायक अंगद सिंह सैनी के पिता हैं या नहीं।
 
इसलिए हमने अंगद सिंह सैनी के बारे में खोज शुरू कर दी। वीकिपीडिया में मिली जानकारी के अनुसार अंगद पंजाब में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र वाले विधायक बने हैं। वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं।
 
 
 
वीकिपीडिया में उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी इसलिए हमनें पड़ताल जारी रखी और उनकी फैमिली को लेकर खोज शुरू की। इस खोज के दौरान हमें हिंदुस्तान टाइम्स का साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लिखा आर्टिकल मिला। इसमें कांग्रेस के युवा उम्मीदवार अंगद सैनी के बारे में जानकारी दी गई है। खबर में लिखा है कि,
 
‘The young businessman is no stranger to politics— his mother Guriqbal Kaur is the sitting MLA from Nawanshahr and his father, late Parkash Singh, had won the seat in 2002. His father’s uncle Dilbagh Singh bagged the seat a record six times. And it’s this legacy that Angad wants to claim. “People have such fond memories of him. I want to be like my grandfather and father.’
 
हिंदी अनुवाद
 
युवा बिजनेसमैन राजनीति के लिए कोई अजनबी नहीं है। उनकी मां गुरिकबल कौर नवांशहर से मौजूदा विधायक हैं और उनके पिता स्वर्गीय प्रकाश सिंह ने 2002 में चुनाव जीता था। उनके पिता के चाचा दिलबाग सिंह ने 6 बार चुनाव जीता था। इसी विरासत के कारण अंगद दावा करना चाहते है कि वे अपने दादा और पिता की तरह बनना चाहते हैं। 
 
हमें ट्रिब्यून में छपी प्रकाश सिंह की मृत्यु की खबर भी मिली। 
 
 
 
इससे स्पष्ट होता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम को जमानत देने वाले ओपी सैनी पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के पिता नहीं है। इससे पहले भी यही भ्रामक दावा 2जी स्पेक्ट्रम मामले को लेकर किया गया था। 
 
Tools Used 
 
  • Google Keywords Search
  • Twitter Advanced Search 
 
Result- Fake

Authors

After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.

Yash Kshirsagar
After completing his post-graduation, Yash worked with some of the most renowned newspapers such as like Lokmat, Dainik Bhaskar & Navbharat for the past 6 years. To make sure that no incorrect news reaches people and to maintain peace and harmony in society, he chose to become a fact-checker.

Most Popular