Claim- Angry Public is chasing away police in assam after NRC
हिंदी अनुवाद-NRC के विरोध में क्रोधित जनता ने असम में पुलिस को भगाते हुए।
Verification-
फेसबुक पर एक वीडियो को खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है।वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ पुलिस बल के जवानों के पीछे दौड़ती नज़र आ रही है। पोस्ट शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि वीडियो में दिखने वाला मंज़र असम का है, जहाँ NRC बिल से क्रोधित जनता उसका विरोध जताने के लिए पुलिस बल के जवानों को दौड़ाकर मार रही है। फेसबुक पर इस वीडियो को हज़ारो दफ़ा शेयर और लाइक किया गया।
हमने वीडियो की पडताला के लिए सबसे पहले असम से संबंधिति हालि की खबरों को खंगाला। किंतु वायरल वीडियो से सम्बंधित असम की किसी भी खबर में कोई तथ्य प्राप्त नहीं हुए।
जिसके उपरांत हमने फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन को खंगालना आरम्भ किया। खोज के दौरान हमें एक कमेंट से पता चला कि उपरोक्त वीडियो मराठा आंदोलन का है।
इसके बाद हमने वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट्स और कुछ कीवर्ड्स की सहायता से खबर को पर खंगाला। इस दौरान हमें सबसे पहले यूट्यूब पर Pune Samachar नामक चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।
चैनल के मुताबिक वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है, जहां महाराष्ट्र सरकार से आरक्षण की मांग कर रहें मराठी युवकों ने एक आंदोलन के दौरान अपनी मांगे पूरी न होने के कारण अपना क्रोध पुलिस बल के जवानों पर निकाल दिया। वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए खबर को गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें गूगल पर
economic times की वेबसाइट पर एक लेख में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो india today की के यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुआ जहां घटनाक्रम के महाराष्ट्र के होने की पुष्टि हुई।
पड़ताल में साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो का असम से कोई सम्बन्ध नहीं है और इसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Search
- Youtube Search
Result- Misleading
पाठकों के लिए विशेष– यदि आपको हमारे लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि नज़र आती है या फिर किसी भी सन्देश या समाचार को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं तब सटीक और सही जानकारी पाने के लिए हमें checkthis@newschecker.in पर मेल कर सकते हैं।