Verification-
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को मुंबई में महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने से कुछ दिन पहले से ही महाशिवआघाड़ी ( महाविकास आघाड़ी) सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और काॅंग्रेस को कौन-से मंत्रीपद मिलेंगे इसकी लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। बतौर सूची शिवसेना को 15 राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी को 13-13 मंत्री पद मिलेंगे।
हमनें सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पड़ताल शुरू की तो फेसबुक पर भी यही पोस्ट देखने को मिला।
इस पोस्ट को लेकर संदेह पैदा हो रहा था क्योंकि उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन पोस्ट में महाशिव आघाड़ी का उल्लेख किया था। इसको लेकर खोज की तो कुछ दिन पहले शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार का नाम महाशिव आघाड़ी होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन दिल्ली में हुई बैठक के बाद इसे महाविकास आघाड़ी नाम दिया गया। इसकी खबर
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी।
हमनें गूगल में महाविकास आघाडी और महाशिव आघाड़ी दोनों कीवर्ड्स की मदद से मंत्री पदों के बंटवारों को लेकर खोज शुरू की तो इसके कई रिजल्ट सामने आए।
खोज के दौरान एनडीटीवी की खबर मिली जिसमें लिखा है कि महाविकास आघाड़ी का काॅमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार हुआ है इसमें किसान, विकास और रोजगार की बात की गई है। खबर में कहीं पर भी किस पार्टी को कितने और कौन-से मंत्री पद मिलने वाले है इसकी जानकारी नहीं है।
इकोनोमिक टाइम्स में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जयंत पाटिल के बयान समेत तमाम खबरें महाविकास आघाड़ी से संबंधित हैं। लेकिन किसी ने भी सरकार में पदों की आधिकारिक घोषणा का उल्लेख नहीं है।
काफी खोज करने के बाद भी हमें कहीं भी महाविकास आघाड़ी के बंटवारे की कोई खबर नहीं मिली।
इससे साफ हुआ कि महाराष्ट्र में जो नई सरकार बनी है उसमें मंत्री पदों को लेकर या विभागों के बंटवारों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।
Tools Used
- Google Keyword Search
- Facebook Search
Result- False