रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीमुस्लिम सम्प्रदाय के नहीं हैं तेलंगाना में डॉक्टर की निर्मम हत्या मामले...

मुस्लिम सम्प्रदाय के नहीं हैं तेलंगाना में डॉक्टर की निर्मम हत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी, भ्रामक दावा वायरल

Claim:

तेलंगाना रेप मामले के चारों आरोपी मुस्लिम हैं। मुसलमानों को बचाने और हिंदू को नीचा दिखाने के लिए जानबूझकर तीन आरोपियों के हिंदू नाम को गढ़कर प्रचार किया जा रहा है।

Verification:

हैदराबाद से आई एक खौफनाक खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर जिंदा जला देने वाली दरिंदगी हुई थी। स्कूटी में पंक्चर होने की वजह से वह इन दरिंदों के बीच में फंस गईं थी। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस केस के चारों आरोपी मुस्लिम हैं और हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए जान-बूझकर तीनों आरोपियों के नाम बदलकर हिंदू बताए जा रहे हैं।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें TV9 भारतवर्ष और India Today का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने जाना कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। चारों आरोपियों का नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंता केशावुलु है।

YouTube खंगालने पर हमें आज तक का एक वीडियो मिला। आज तक के इस वीडियो में गैंग रेप और मर्डर के चारों आरोपियों के बारे में नाम सहित पूरी जानकारी दी गई है। 

इस पूरे मामले पर साइबराबाद पुलिस ने एक ट्वीट के माध्यम से स्थिति साफ़ कर दी है। 

हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को गलत पाया है।

Tools Used:

  • Google keywords Search
  • YouTube Search 

Result: False 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Most Popular