Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
Claim
श्रीलंका की दो मस्जिदों से भारी मात्रा में दवाईयां बरामद हुई हैं जिन्हे खाने में मिलाकर लोगों में बांटा जाता है
— Akhand Bharat
(@Risk_up_108) July 31, 2019
Verification
ट्विटर पर Raja Hindustani नाम के यूज़र ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए Newschecker को टैग किया है
@NewscheckerIn @UnPaidTimes @orientaltimes_ @dainikbharat https://t.co/ZvIUxZeUpc
— Raja Hindustani
(@Rajeev17109032) July 31, 2019
Akhand Bharat नाम की प्रोफाइल से इस पोस्ट को शेयर किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि श्रीलंका की दो मस्जिदों से भारी मात्रा में दवाईयां बरामद की गई हैं। नपुंसकता और गर्भाशय को नुकसान पहुंचाने वाली इन दवाओं को खाने में मिलाकर लोगों को बेचा जाता है।
पोस्ट में दी गई तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि श्रीलंका में भारी मात्रा में दवाईयां तो बरामद की गई हैं लेकिन मस्जिदों से नहीं।
Daily Mirror की ख़बर के मुताबिक STF की टीम ने कोलंबो से एक पिता और बेटे को अवैध तरीके से भारी मात्रा में दवाईयां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। खबर में सोशल मीडिया में गलत दावों के साथ शेयर की जा रही तस्वीरों को भी देखा जा सकता है।ये खबर 2 मई 2019 को छापी गई है।
कई अन्य मीडिया पोर्टल ने भी इस खबर को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।
गलत दावे वाली ये पोस्ट फेसबुक पर भी देखी जा सकती है, श्रीलंका में हुए बम धमाकों के बाद इस तरह की फेक न्यूज फैलाई गई थी
Huge cache of costly medicines seized in Sri Lanka from two mosques. They were mixed with food sold in their hotels to create abortion, impotency & uterus failures among kafirs. This is how serious they are about winning a demographic war.
This is food Jihad. pic.twitter.com/ZszrT2yFnC
— Sbm Concerned Indian (@sbm_indian) May 4, 2019
सोशल मीडिया में किया जा रहा दावा सही नहीं है, शेयर की गई तस्वीरें STF द्वारा श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के एक वेयरहाउस में मारे गए छापे की हैं जहां भारी मात्रा में अवैध दवाएं रखी गईं थीं।
Tools Used
- Google Reverse Image Search
Result- Misleading
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.