रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीसोशल मीडिया में भ्रामक दावे के साथ शेयर की गयी पाकिस्तान की...

सोशल मीडिया में भ्रामक दावे के साथ शेयर की गयी पाकिस्तान की हिन्दू छात्रा ‘निमरिता चंदानी’ के मौत की खबर

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Claim

Larkana Sindh: Medical college student Nimrita being murdered after brutal rape……. But Bhutto is alive. Where are monarchs of Sindh?????  

हिंदी अनुवाद-

लरकाना सिंध- बी डीएस, मेडिकल कॉलेज छात्रा की बड़ी क्रूरता से रेप के बाद हत्या कर दी गयी। लेकिन भुट्टो अभी जिंदा है। कहाँ हैं सिंध के सम्राट।  

Verification

पाकिस्तान के लरकाना स्थित सिंध मेडिकल कॉलेज की एक हिन्दू छात्रा (नमृता चन्द्राणी ) की मौत की खबर इस वक़्त सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है।

इसी बीच M. Saifullah Ludhyanvi नामक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट newschecker.in टीम को प्राप्त हुआ। पोस्ट में पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही हिन्दू छात्रा नमृता चन्द्राणी की तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया है कि छात्रा के साथ क्रूरता से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।

हमने दावे का सच जानने के लिए खबर को गूगल पर खंगाला। खोज में हमें INCPAK नामक वेबसाइट पर इस खबर से संबंधित एक लेख प्राप्त हुआ।

लेख में छात्रा के साथ रेप होने की बात का कोई जिक्र नहीं है, साथ ही लेख के मुताबिक छात्रा की हत्या व आत्महत्या की पुष्टि अभी पाकिस्तान पुलिस द्वारा नहीं जांच की प्रक्रिया में है, पुलिस की पड़ताल अभी जारी है।

हमने खबर की तह तक जाने के लिए ट्विटर पर भी खोजा। इस दौरान हमें पाकिस्तान मीडिया के ARY News का ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में मृत छात्रा के भाई द्वारा दिए गए बयान को प्रकाशित किया गया है, बयान में मृत छात्रा के भाई ने उसके आत्महत्या करने के दावे को गलत ठहराते हुए हत्या होने का शक जताया है।

इसके साथ ही हमें ANI न्यूज़ का ट्वीट प्राप्त हुआ जहां पाकिस्तानी हिन्दू छात्रा की खबर शेयर की गयी है। लेकिन ANI के ट्वीट में भी मृत छात्रा के साथ रेप होने का कोई जिक्र नहीं है।

हमने खबर की बारीकी से जाँच के लिए गूगल में और खोजा। इस दौरान हमें The Tribune में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमें छात्रा के साथ रेप होने का कोई तथ्य प्रकाशित नहीं हुआ है। पुलिस ने छात्रा का शव होस्टल के कमरे की छत से लगे पंखे पर लटका हुआ बरामद किया। जहां पाकिस्तान पुलिस ‘डीआईजी इरफ़ान अली बलूच’ ने घटना की जाँच के लिए केस को ‘एसएसपी मसूद अहमद बंगश’ को सौंपा है।

पाकिस्तान में हिन्दू छात्रा की हॉस्टल में लाश मिली है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया कि किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है। पाकिस्तान पुलिस मामले की जांच कर रही है और कोई पुख्ता जानकारी सामने आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।

Tools used 

  • Google Search
  • Twitter Advanced search

Result- Misleading

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular