Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
विकलांग लोगों को कंबल बांट रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता।
Verification:
हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमें एक वीडियो खंगालने के लिए भेजा गया। वायरल वीडियो में एक शख्स व्हील चेयर पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है। वहीं दो लोगों को व्हील चेयर पर बैठे हुए विकलांग युवक को कंबल देते हुए भी देखा जा सकता है। 25 सैकेंड की इस वीडियो मे युवक कंबल लेने के बाद व्हील चेयर से उठकर चला जाता है।
देखा जा सकता है कि फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि विकलांग लोगों को कंबल बांट रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता। लगता है कि निर्देशक ‘कट’ कहना भूल गया और युवक चलना शुरू कर देता है।
ट्विटर पर भी वायरल वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का प्रोपेगेंडा वीडियो। विकलांगों को कंबल बांटे जा रहें हैं। लगता है कि निर्देशक ‘कट’ कहना भूल गया और युवक चलना शुरू कर देता है।
*AAP propaganda video, Blankets being distributed to disabled persons. It looks like the director forgot to say “cut” and the person starts walking away #AAPwasted5Years pic.twitter.com/vXcLmoOUQO
— Nayana Bhat (@nayanabhat79) January 30, 2020
@RahulEaswar most of the time you can keep quite rather than making a fool of yourself. See this AAP propaganda video. Blankets being distributed to disabled persons. It looks like the director forgot to say “cut” and the person starts walking away. Magic blanket indeed. pic.twitter.com/oW2WDi1xp6
— निर्माणिक प्ररचयितृ (@arunrao64str) January 31, 2020
AAP propaganda video. Blankets being distributed to disabled persons. It looks like the director forgot to say “cut” and the person starts walking away. Magic blanket indeed. pic.twitter.com/Jsszz136PL
— S K Ramaswamy (@SKRamaswamy2) January 30, 2020
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रही वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें कुछ ये परिणाम मिले जिनको आप नीचे देख सकते हैं।
वायरल वीडियो की तह तक जाने के हमने अभी तक और Circle का लेख मिला। जिससे हमने जाना कि विकलांग युवक का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर के सहारनपुर पुलिस स्टेशन का है।
YouTube खंगालने पर हमने पाया कि AbhiTak News Channel ने अपने चैनल पर वायरल वीडियो को अपलोड किया था। इस वीडियो में आप वायरल वीडियो से संबंधित सही जानकारी जान सकते हैं। YouTube पर यह वीडियो AbhiTak News Channel ने 25 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया था।
फेसबुक खंगालने पर हमें Saksharta Sansthan नाम की पोस्ट मिली। जहां हमें इस संबंध में अखबारों की कटिंग प्राप्त हुई। संस्था के निदेशक रवि सैनी ने विकलांगों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे थे।
नीचे आप रवि सैनी के ट्वीट को भी देख सकते हैं। जो कि Digital Saksharta NGO को चलाते हैं। ट्विटर पर इस Digital Saksharta NGO का हैंडल भी बना हुआ है जिसको आप देख सकते हैं।
In local newspapers our NGO @Digital_Sakshar @drajaykumar_ias @rsprasad @narendramodi @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/9ZYo0bIRRt
— Ravi Saini (@RsDigitalIndia) January 21, 2020
हमारी पड़ताल में हमने जाना कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। खोज में हमने पाया कि 10 दिन पुराने वीडियो में नज़र आ रहे रमेश सिंह 40 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं। लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल वीडियो को बीजेपी और आम आदमी पार्टी का प्रोपेगेंडा बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Google Search
Reverse Image Search
You Tube Search
Facebook Search
Twitter Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022