Authors
Claim:
29 अप्रैल को पूरी दुनिया का विनाश हो जाएगा।
जानिए क्या है वायरल दावा:
कोरोना वायरस के खौफ के बीच सोशल मीडिया यूजर्स अब खगोलीय घटना को लेकर डरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो के जरिए दावा कर रहे हैं कि आगामी 29 अप्रैल को एक क्षुद्रग्रह (asteroid) जो “हिमालय” के जितना बड़ा है, पृथ्वी से टकराएगा और महाविनाश होगा, दुनिया खत्म हो जाएगी।
Verification:
वैश्विक महामारी (COVID-19) का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया इस समय घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोशिश कर रही है। हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। देश में इस वायरस से संक्रमितों के 88 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है, जबकि अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक, ट्विटर और शेयरचैट पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
क्या 29 अप्रैल को दुनिया खत्म हो जाएगी !! What will happen if Asteroid h… https://t.co/hy94JHGa6K via @YouTube
— Ajina (@Ajina42768181) March 26, 2020
29 अप्रैल, को नाम का एक Asteroid पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा तब दो ही बात होगी या तो कोरोना वायरस बिल्कुल खत्म हो जाएगा या फिर एक ओर नया वायरस का जन्म होगा ……☝ pic.twitter.com/C0qbhoIv4t
— सुशील चौहान (@SushilK88490391) March 21, 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे को खंगालने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद ली। खोज के दौरान ट्विटर पर हमें Asteroid Watch के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। जिससे हमने जाना कि 29 अप्रैल, 2020 को एक Asteroid पृथ्वी से 3.9 मिलियन माइल/ 6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा, लेकिन इसका पृथ्वी पर कोई असर नहीं होगा। Daily Express के लेख में जो चेतावनी जारी की गई है वह पूरी तरह से गलत है।
On April 29. asteroid 1998 OR2 will safely pass Earth by 3.9 million miles/6.2 million km. A @Daily_Express article implying there is a “warning” about this asteroid is false. A complete listing of all asteroid passes is always public at https://t.co/i6i8HwCDJq. Carry on!
— Asteroid Watch (@AsteroidWatch) March 4, 2020
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें Daily Express द्वारा लिखा गया एक लेख मिला। वायरल दावे की तह तक जाने के दौरान हमने पाया कि इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों के बीच भ्रम पैदा हुआ था। इस लेख को पढ़ने के बाद लोग यह मानने लगे थे कि सच में एक Asteroid सब कुछ तबाह कर देगा।
Asteroid warning: NASA tracks a 4KM asteroid approach – Could end civilisation if it hits
CLARIFICATION: This article originally claimed that asteroid 52768 (1998 OR2) will approach our planet in April, and that the rock would be “heading our way”. In fact it will pass on close approach at an estimated distance of 3.9 million miles from Earth. The article was also accompanied by a graphic showing a stylised asteroid hitting Earth.
NASA के मुताबिक इस दिन “527688 (1998 OR2)” नाम का एक Asteroid पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। जिसका पृथ्वी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दे कि नासा ने इस Asteroid की खोज 1998 में की थी और तब से यह इसकी निगरानी कर रहा है। इस ग्रह से जुड़े सभी आंकडे “Centre for Near Earth Object Studies” (CNEOS) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह क्षद्रग्रह (Asteroid) पृथ्वी से करीब 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। जिसका पृथ्वी पर कोई असर नहीं होगा। लोगों को भ्रमित करने के लिए ऐसा दावा किया जा रहा है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि 29 अप्रैल, 2020 को दुनिया का विनाश हो जाएगा।
Tools Used:
Google Keywords Search
Media Report
Twitter Search
Facebook Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)