Claim
अमित शाह ने कहा गोमांस पर नहीं लगेगी रोक। एक अख़बार की कटिंग को अटैच करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह बयान अमित शाह ने दिया है।
Verification
सोशल मीडिया में गोमांस को लेकर एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है। खबर में कहा गया है कि देश में गौहत्या या गोमांस पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ऐसा बयान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है। जब हमने इस ख़बर को खोजना शुरू किया तो एक और ट्वीट पर निगाह गई। प्रवेश भारद्वाज नामक यूजर ने लिखा है “अन्धभक्त झूमते हुए ” गाय हमारी माता है, हमको कुछ नही आता है “
केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद अमित शाह को गृहमंत्री का पदभार दिया गया है। गौहत्या और गोमांस पर बीजेपी का हमेशा स्टैंड साफ रहा है। ऐसे में क्या अमित शाह ने गौहत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा बयान दिया भी है इस बात की हमने पड़ताल आरम्भ की। ट्वीट के साथ दिए चित्र को खोजने पर आए आरम्भिक परिणामों को नीचे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
गूगल खंगालने पर कुछ समाचार माध्यम नज़र आए जिन्होंने इस तरह की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ज़ी न्यूज़ के मुताबिक अमित शाह ने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए देशभर में गोमांस पर रोक ना लगाने की बात कही थी। उन्होंने साफ किया था कि राज्य सरकारें अपनी जनता की मनोभावना समझ कर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
इसी खबर को
दैनिक जागरण ने भी प्रकाशित किया है। गोवा की राजधानी पणजी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान अमित शाह ने कहा था कि जिस भी राज्य में बीजेपी का शासन है वहाँ गोमांस पर फैसला राज्य सरकारें करेंगी।
अमित शाह ने यह बयान साल 2015 में दिया था जब वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। अमित शाह अब देश के गृहमंत्री हैं। उन्होंने देश का गृहमंत्री रहते हुए गाय पर इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। उनके पुराने बयान को सोशल मीडिया में गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Reverse Image
- Google Keywords
Result- Misleading