Claim
बजंरग दल के लोगो को किसके इशारे पर ट्रेऩिंग दी जा रही है?
Verifiaction
हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है। ट्विटर पर इसी तरह के एक वीडियो को 50 से भी ज्यादा बार रीट्वीट और 150 बार लाइक किया गया है। वीडियो में भगवा रंग के कपड़े पहने कुछ युवकों को हथियार चलाने और जूडो-कराटे की ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि ट्रेनिंग ले रहे सारे युवक बजरंगदल के कार्यकर्ता हैं और यह फौजी ट्रेनिंग किसी के इशारे पर दी जा रही है। इस वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के स्क्रीनशॉटस को गूगल पर खोजा जहां हमें
जनसत्ता में प्रकाशित साल 2017 का एक लेख प्राप्त हुआ।
लेख के मुताबिक साल 2017 में बजरंदल को मजबूत करने के लिए ऐसे कैम्प का आयोजन यूपी के कई शहरों में किया गया जिसमें पूरे राज्य से करीब 400 से भी अधिक युवकों ने भाग लिया था।
जनसत्ता के इस लेख से एक तस्वीर साफ़ हो गयी कि सच में बजरंदल के युवकों को फौजी ट्रैनिंग दी गयी थी। लेकिन लेख में वायरल हुए वीडियो की पुष्टि ना होने कारण हमने अपनी पड़ताल गूगल पर जारी रखी। इस दौरान हमें साल 2017 में जी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित वीडियो का लिंक प्राप्त हुआ जहां वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
जी न्यूज़ के इस वीडियो के साथ-साथ हमें इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ।
वायरल वीडियो का दावा तो सच है लेकिन ये वीडियो साल 2017 की है।
Tools Used
- Google Search
- Youtube Search
Result- Partly False