Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
बरेली-युवती का दिनदहाड़े अपहरण से हड़कम्प, युवती को सरेआम पीटा, आधा दर्जन लोगों ने युवती का किया अपहरण
बरेली-युवती का दिनदहाड़े अपहरण से हड़कम्प, युवती की डंडो से की गई सरेआम पिटाई, आधा दर्जन लोगों ने युवती का किया अपहरण, सड़क पर खड़े लोग बने रहे तमाशबीन, पूरे घटनाक्रम का बनाते रहे वीडियो,किसी ने भी युवती को बचाने का नही किया प्रयास !
@yadavakhilesh pic.twitter.com/QGbZja65ZW— sunil yadav delhi (@sunil8352) July 2, 2019
Verification
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ गुंडों ने एक युवती का दिनदहाड़े अपरहण कर लिया और मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे।
बरेली-युवती का दिनदहाड़े अपहरण से हड़कम्प, युवती की डंडो से की गई सरेआम पिटाई, आधा दर्जन लोगों ने युवती का किया अपहरण, सड़क पर खड़े लोग बने रहे तमाशबीन, पूरे घटनाक्रम का बनाते रहे वीडियो,किसी ने भी युवती को बचाने का नही किया प्रयास !
@yadavakhilesh pic.twitter.com/By8RRlS6Cq— CPभाईYADAV (@cp4bhai) July 2, 2019
बरेली के इस वायरल वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पहले कुछ युवक एक युवती को लाठियों से पीटते हैं और फिर अपनी मोटर साइकिल पर बिठाकर सब के सामने अगवा कर लेते हैं।
हमारी टीम ने इस वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान एक लोकल यूट्यूब चैनल मिला जिसने पूरे मामले का वीडियो वायरल क्लेम के साथ अपलोड किया है।
खबर की पुष्टि के लिए कीवर्ड्स कि मदद से गूगल सर्च किया तो वायरल वीडियो की एक तस्वीर के साथ ABP न्यूज़ का एक लेख मिला। खबर के मुताबिक यह वीडियो भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घाघोरा का है और युवती को अगवा कर रहे युवक कोई गुंडे नही बल्कि उसी युवती के परिजन हैं।
असल में यह मामला अंतर्जातीय विवाह से सम्बंधित है जहाँ युवती कुर्मी है और उसका पति गुरुबचन अनुसूचित जाति का है। एक साल पहले दोनों ने घर से भागकर लव मैरिज की थी जिसके बाद दोनों शहर छोड़कर चले गए थे।
चार दिन पहले ही दोनों गांव वापस आए थे। इसकी भनक जब युवती के परिवार वालों को लगी तो वे लोग उसके ससुराल पहुंच के उसे मारपीट कर जबरन उठा ले गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर लड़की को बरामद कर उसके पति को सौंप दिया। लेकिन आरोपियों में से किसी की भी अबतक गिरफ्तारी नही हुई है।
खोज के दौरान ही समाचार एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में पूरी घटना की जानकारी दी गई है।
Bareilly: A woman & her husband were thrashed allegedly by her family & she was then abducted by her family, for marrying the man without their consent. The couple had fled the district after their marriage an year ago & had returned recently. They were later admitted to hospital pic.twitter.com/D2IawMRF06
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2019
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022