रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीनाले में गिरी बीजेपी सांसद का पुराना वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया...

नाले में गिरी बीजेपी सांसद का पुराना वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया में पूनम बेन को बताया गया आईएएस

Claim:

कलेक्टर महोदया सफाई का जायजा लेने गयी तो खुद ही गटर में गिर गयी और नाले के जिस ढक्कन पर DM खड़ी थीं, वही टूट गया।

Verification:

ट्विटर पर एक वीडियो ट्रैंड कर रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कलेक्टर महोदया सफाई का जायजा लेने गयी तो खुद ही गटर में गिर गयी। नाले के जिस ढक्कन पर DM खड़ी थीं, वही टूट गया। इसको कहते हैं कमीशनखोरीl

पड़ताल के दौरान हमें AAJ TAK का एक वीडियो मिला जिसकी मदद से हमें सही जानकारी मिली। वायरल वीडियो करीब 3 साल पुराना है। इसे गलत दावे के साथ ट्विटर पर शेयर क्या जा रहा है।

AAJ TAK के इस वीडियो को देखने के बाद हमें पता लगा कि बीजेपी सांसद पूनम बेन, गुजरात के जामनगर स्थित 10 फीट गहरे नाले में गिर गई थी। जिनको पास के अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। यह वाकया जामनगर में अतिक्रमण अभियान के दौरान हुआ था। बीजेपी सांसद पूनम बेन के पैर के नीचे से स्लैब खिसकने के चलते यह हादसा हुआ था।

पड़ताल में किया जा रहा दावा गलत पाया गया।

Tools Used

  • InVID
  • Google reverse Image

Result

False

Most Popular